हमीरपुर: भोरंज थाना के अंतर्गत मंन्वी गांव के देवर-भाभी मारपीट मामले में पीड़िता ने डीसी हमीरपुर को मांग पत्र सौंपा है. महिला ने स्थानीय थाना पुलिस पर मामले की उचित कार्रवाई नहीं करने के आरोप लगाए हैं. पिछले दिनों महिला के शिकायत पर भोरंज थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था, लेकिन महिला और उसका परिवार पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है, जिसके चलते महिला ने डीसी हमीरपुर से मामले में कार्रवाई करने की मांग उठाई है.
बता दें कि, कुछ दिनों पहले महिला के देवर ने बेरहमी से के साथ उसकी पिटाई की थी जिसका वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था और बाद में यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ. अब इस मामले में पीड़ित महिला और उसके पति ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं और डीसी हमीरपुर से मामले में हस्तक्षेप करते हुए कार्रवाई करने की मांग की है.
महिला का कहना है कि उसका देवर लगातार उसको धमकियां दे रहा है. पुलिस ने शिकायत तो दर्ज कर ली है लेकिन अभी तक आरोपी खुलेआम बाहर घूम कर उसे धमकी दे रहा है. महिला ने बताया कि आरोपी लगभग 5 सालों से उसके साथ इस तरह से मारपीट कर रहा है. इस बार यह वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया, जिस वजह से पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज नहीं हुआ है. पिड़िता ने बताया कि, आरोपी उसके पति को भी जान से मारने की धमकी दे रहा है.