हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

देवर-भाभी मारपीट मामला: पीड़ित महिला ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल, जिलाधीश से न्याय की लगाई गुहार - brother in law assault

मंन्वी गांव के देवर-भाभी मारपीट मामले में पिड़िता और उसके घरवालों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालीय निशान लगाते हुए पुलिस पर मामले की उचित कार्रवाई ना करने के आरोप लगाए हैं. इनका कहना है कि, पुलिस की कार्रवाई से यह संतुष्ट नहीं है. जिसके चलते महिला ने डीसी हमीरपुर से मामले में कार्रवाई करने की मांग उठाई है.

हमीरपुर
फोटो

By

Published : Sep 28, 2021, 5:10 PM IST

हमीरपुर: भोरंज थाना के अंतर्गत मंन्वी गांव के देवर-भाभी मारपीट मामले में पीड़िता ने डीसी हमीरपुर को मांग पत्र सौंपा है. महिला ने स्थानीय थाना पुलिस पर मामले की उचित कार्रवाई नहीं करने के आरोप लगाए हैं. पिछले दिनों महिला के शिकायत पर भोरंज थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था, लेकिन महिला और उसका परिवार पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है, जिसके चलते महिला ने डीसी हमीरपुर से मामले में कार्रवाई करने की मांग उठाई है.

बता दें कि, कुछ दिनों पहले महिला के देवर ने बेरहमी से के साथ उसकी पिटाई की थी जिसका वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था और बाद में यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ. अब इस मामले में पीड़ित महिला और उसके पति ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं और डीसी हमीरपुर से मामले में हस्तक्षेप करते हुए कार्रवाई करने की मांग की है.


महिला का कहना है कि उसका देवर लगातार उसको धमकियां दे रहा है. पुलिस ने शिकायत तो दर्ज कर ली है लेकिन अभी तक आरोपी खुलेआम बाहर घूम कर उसे धमकी दे रहा है. महिला ने बताया कि आरोपी लगभग 5 सालों से उसके साथ इस तरह से मारपीट कर रहा है. इस बार यह वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया, जिस वजह से पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज नहीं हुआ है. पिड़िता ने बताया कि, आरोपी उसके पति को भी जान से मारने की धमकी दे रहा है.

वहीं, महिला के पति का कहना है कि, उसकी पत्नी के साथ बेरहमी से पिटाई की गई है, लेकिन पुलिस ने उचित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज नहीं किया है. आरोपी सरेआम घूम रहा है और उन्हें धमकी भी दे रहा है. पति का आरोप है कि सीसीटीवी कैमरे में अगर मारपीट की घटना कैद नहीं हुई होती तो पुलिस केस दर्ज नहीं करती, लेकिन सबूत के आधार पर अब केस दर्ज तो किया गया है. इस मामले में उचित धाराओं के तहत कार्रवाई नहीं की जा रही है. आरोपी सरेआम कह रहा है कि वह विधायक का आदमी है उस पर कोई भी कार्रवाई नहीं होगी. उन्होंने कहा कि मामले में राजनीति में चल रही है. पुलिस संजीदगी के साथ मामले में कार्रवाई नहीं कर रही है जिस वजह से वह डीसी हमीरपुर से मिलने पहुंचे हैं ताकि उन्हें न्याय मिल सके.

ये भी पढ़ें :विक्रमादित्य सिंह ने जयराम सरकार पर साधा निशाना, बोले- उपचुनाव में जनता थप्पड़ मार कर देगी जवाब

ABOUT THE AUTHOR

...view details