सुजानपुरः जिला के उटपुर स्कूल में तीन छात्राओं के चेहरे पर एसिड फेंकने के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर छात्राओं के बयान कलमबद्ध कर लिए हैं. इस मामले को लेकर तीनों पीड़ित छात्राओं के बयान पर धारा164 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी छात्र के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. इस घटना के बाद पुलिस ने मौके पर जाकर पड़ताल की और मामले को लेकर पूरा ध्यान रखा जा रहा है कि इस तरह की कोई घटना फिर से न दोहराई जाए.
बता दें कि टौणी देवी तहसील के तहत सीनियर सेकेंण्डरी स्कूल उटपुर में शनिवार को करीब तीन बजे एक छात्र ने दसवीं कक्षा की तीन लड़कियों पर एसिड फेंक दिया था. जिससे एक लड़की के चेहरे पर आंखों के नीचे निशान पड़ गया. घटना के बाद आरोपी छात्र स्कूल से भाग गया. उटपुर स्कूल के दसवीं की प्रैक्टिकल परीक्षा के दौरान यह घटना हुई थी. जिसके बाद पीड़ित छात्राओं को पीएचसी उटपुर में इलाज के लिए ले जाया गया था, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद तीनों छात्राओं को घर भेज दिया गया है.