हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

HPTU में प्राध्यापकों की स्थाई नियुक्ति पर कुलपति ने दिया बड़ा बयान, बोलेः सीएम से की हुई चर्चा

एचपीटीयू में प्राध्यापकों की स्थाई नियुक्ति को लेकर कुलपति प्रो एसपी बंसल ने प्रतिक्रिया दी है. तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति ने इसे लेकर प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि इस विषय पर सरकार के साथ चर्चा की जाएगी और यह प्रयास रहेगा कि विश्वविद्यालय में जल्द नियमित स्टाफ की तैनाती की जा सके.

By

Published : Apr 10, 2021, 2:25 PM IST

Published : Apr 10, 2021, 2:25 PM IST

Updated : Apr 10, 2021, 6:29 PM IST

फोटो.
फोटो.

हमीरपुरःहिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में प्राध्यापकों की स्थाई नियुक्ति को लेकर कुलपति प्रो एसपी बंसल ने प्रतिक्रिया दी है. उनका दावा है कि इस मसले पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से चर्चा की गई है.

प्राध्यापकों की स्थाई नियुक्ति के सरकार से होगी चर्चा

तकनीकी विश्वविद्यालय में नियमित रूप से अध्यापकों की नियुक्ति नहीं हो पाई है. जिस वजह से लंबे समय से यहां पर छात्र संगठन भी आंदोलनरत हैं. वहीं, अब तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति ने इसे लेकर प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि इस विषय पर सरकार के साथ चर्चा की जाएगी और यह प्रयास रहेगा कि विश्वविद्यालय में जल्द नियमित स्टाफ की तैनाती की जा सके.

वीडियो

विधानसभा में इस विषय पर चर्चा हुई

कुलपति प्रो एसपी बंसल ने कहा कि विश्वविद्यालय में नए कोर्स शुरू किए गए हैं. उनका कहना है कि एचपीटीयू ऐफीलेटिंग के साथ ही टीचिंग यूनिवर्सिटी भी है. यहां पर गेस्ट फैक्लटी भी रखी गई है. उनका कहना है कि मुख्यमंत्री से भी इस विषय में बात की गई है. उनका कहना है कि विधानसभा में इस विषय पर चर्चा हुई है. उम्मीद है कि कुछ पद तकनीकी विश्वविद्यालय के लिए प्रदेश सरकार की तरफ से सृजित किए जाएंगे.

10 साल बाद भी नहीं हुई नियमित प्राध्यपकों की नियुक्ति

गौरतलब है एक दशक बीत जाने के बाद तकनीकी विश्वविद्यालय में अभी तक नियमित प्राध्यपकों की नियुक्ति नहीं हो पाई है. जिस वजह से यहां पर विद्यार्थी लंबे समय से आंदोलनरत हैं. लेकिन अब कुलपति के बयान के बाद यह उम्मीद लगाई जा रही है कि जल्द ही लंबे समय से चली आ रही समस्या का समाधान होगा.

ये भी पढ़ेंःनिर्वासित तिब्बत सरकार: प्रधानमंत्री पद के लिए कल होगी वोटिंग, 14 मई को घोषित होंगे नतीजे

Last Updated : Apr 10, 2021, 6:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details