हमीरपुर: विकास खंड बिझड़ी की विभिन्न पंचायतों में लंबे समय से रिक्त चल रहे रोजगार सेवकों के पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. विभाग द्वारा आवेदन की तिथि 1 सितंबर से 30 सितंबर तक तय की गई है. ये जानकारी विकास खंड अधिकारी हिमांशी ने दी.
बिझड़ी की विभिन्न पंचायतों में भरे जाएंगे रोजगार सेवकों के पद, ये होंगे नियम - रोजगार सेवकों के पद
हमीरपुर के विकास खंड बिझड़ी की विभिन्न पंचायतों में रिक्त चल रहे रोजगार सेवकों के पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक अभ्यर्थी 1 सितंबर से 30 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं.
विकास खंड अधिकारी हिमांशी ने बताया कि विकासखंड में रोजगार सेवकों के पदों पर नियुक्तियां की जानी है. आवेदन करने वाले अभ्यर्थी कम से कम 12वीं पास और उनकी उम्र 18 साल होनी चाहिए. उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में समस्त ग्राम पंचायतों में नोटिस बोर्ड और हिमाचल प्रदेश की वेबसाइट पर इससे संबंधित पूरी जानकारी उपलब्ध है और इच्छुक अभ्यर्थी 30 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर, हिमाचल में बनेंगे 10 नए इंडोर खेल स्टेडियम