हमीरपुर:जिला स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी कल्याण संघ हमीरपुर द्वारा आज शनिवार को एक बैठक आयोजन लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में किया गया. बैठक की अध्यक्षता जिला स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी कल्याण संघ के प्रधान नरेश शर्मा ने (Kalyan Sangh Meeting In Hamirpur) की. वहीं प्रदेश अध्यक्ष पुरुषोत्तम कालिया बैठक में विशेष रुप से मौजूद रहे. बैठक में स्वतंत्रता सेनानी परिवारों के हकों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई और विभिन्न मांगों को प्रदेश सरकार के समक्ष रखा गया. वहीं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के प्रस्तावित हमीरपुर दौरे के दौरान उनसे मुलाकात करने का भी संघ के पदाधिकारियों ने निर्णय लिया है.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 12 अप्रैल को जिला हमीरपुर में आ रहे हैं और इस दौरान संघ का प्रतिनिधिमंडल उनसे मुलाकात करेगा. प्रतिनिधिमंडल इस दौरान लंबित मांगों को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन भी (Freedom Fighter Kalyan Sangh Meeting) सौंपेगा. स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष पुरुषोत्तम कालिया ने इस मौके पर कहा कि जिला कमेटी की बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक का लक्ष्य संघ की मांगों को सरकार तक पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि पिछले 4 साल में वर्तमान प्रदेश सरकार स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों के हकों के लिए कुछ भी नहीं कर पाई है.