हमीरपुर: एनआईटी हमीरपुर के कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग (Department of Computer Science and Engineering of NIT Hamirpur) के दोहरी डिग्री (बीटेक और एम.टेक) कार्यक्रम के अंतिम वर्ष के छात्र निशांत हाडा ने एक पैकेज में प्लेसमेंट पाने के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. निशांत हाडा को यूएस बेस्ड कंपनी ब्लूमबर्ग (US based company Bloomberg) ने 1.51 करोड़ प्रति सालना को पैकेज देने का प्रस्ताव दिया है.
निशांत को संस्थान ने अपने शोध प्रबंध कार्य के साथ सेमेस्टर चलाने के दौरान इंटर्नशिप की अनुमति दी थी और यूएस आधारित कंपनी ब्लूमबर्ग ने निशांत के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए उसे अपने न्यूयॉर्क में मुख्यालय में शामिल होने का प्रस्ताव दिया है. एनआईटी हमीरपुर के निदेशक (Director of NIT Hamirpur) प्रो. ललित अवस्थी ने निशांत हाडा और उनके माता-पिता को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और कामना की कि वह अपने करियर में और अधिक ऊंचाई हासिल करें. उन्होंने कहा कि निशांत ने वास्तव में एक नई आशा दी है और संस्थान के अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा स्रोत रहे हैं.
एनआईटी हमीरपुर के निदेशक प्रो. ललित अवस्थी ने बताया कि संस्थान द्वारा शुरू की गई नई पहल के तहत निशांत को निबंध कार्य के साथ इंटर्नशिप की अनुमति दी गई थी. उन्होंने कहा कि संस्थान के लिए हर्ष की बात है कि उनके छात्र को यूएस बेस्ड कंपनी ब्लूमबर्ग से 1.51 करोड़ प्रति सालना को पैकेज देने का प्रस्ताव दिया है. उन्होंने कहा कि एनआईटी संस्थान की प्लेसमेंट पैकेज में यह आजतक का सबसे बड़ा पैकेज है.