हमीरपुर: आग से बुरी तरह झुलसी ग्राम पंचायत पाहलू के छेक गांव की महिला की मौत पर बुधवार को हंगामा हो गया है. यह हंगामा उस वक्त हुआ जब महिला के शव को छेक गांव में लाया गया. यहां पर मायके पक्ष के लोग पहुंच गए और ससुराल पक्ष वाले लोगों के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. आक्रोशित भीड़ यह चाह रही थी कि आरोपियों को उनके हवाले किया जाए. मौके पर तनाव पूर्ण माहौल को बढ़ता देख एसडीएम बड़सर शशि पाल (SDM Barsar Shashi Pal) और डीएसपी शेर सिंह मौके पर पहुंच गए हैं.
जानकारी के अनुसार आक्रोशित भीड़ इस बात पर अड़ गई थी कि ससुराल पक्ष के आरोपियों को उनके हवाले किया जाए नहीं तो वह उनके आंगन में ही महिला का अंतिम संस्कार कर देंगे. वहीं, पुलिस का दावा है कि अब स्थिति नियंत्रण में है. नियमानुसार मामले में कार्रवाई की जा रही है. पुलिस बल भी मौके पर तैनात है और स्थिति पर काबू पाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है, हालांकि मायके पक्ष की अधिकतर महिलाएं लगातार नारेबाजी कर रही हैं.
ये भी पढ़ें:तेंदुए के खतरे को देखते हुए हॉटस्पॉट चिन्हित करने के निर्देश, विभिन्न विभागों की संयुक्त कमेटी होगी गठित