हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शरारती तत्वों ने स्कूटी को किया आग के हवाले, पीड़ित ने डीसी से लगाई न्याय की गुहार - हमीरपुर आग न्यूज

उपमंडल सुजानपुर के सपहाल गांव में शरारती तत्वों द्वारा स्कूटी को नाले में फेंककर आग के हवाले करने का मामला सामने आया है. पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिससे आज उसने उपायुक्त ऑफिस पहुंचकर डीसी को शिकायत पत्र सौंपा है.

Hamirpur
हमीरपुर

By

Published : Jul 2, 2020, 2:13 PM IST

हमीरपुर: उपमंडल सुजानपुर के तहत आने वाले सपहाल गांव के एक व्यक्ति की स्कूटी को शरारती तत्वों ने नाले में फेंककर उसे आग के हवाले कर दिया. पीड़ित ने मामले की शिकायत उपायुक्त डीसी हरिकेश मीणा से करके उन्हें शिकायत पत्र सौंपा है.

बता दें कि पीड़ित ने घटना की जानकारी सबसे पहले सुजानपुर पुलिस को दी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिससे पीड़ित और संबंधित पंचायत के प्रधान ने उपायुक्त ऑफिस पहुंचकर डीसी को समस्या से अवगत करवाया.

सपाहल पंचायत के प्रधान दिनेश ने बताया कि गरीब परिवार से संबंध रखने वाले रूपलाल की स्कूटी पंचायत घर के परिसर में पार्क थी. तभी किसी अज्ञात लोगों ने उसे नाले में फेंक कर आग के हवाले कर दिया है.

वीडियो

पीड़ित रूपलाल ने उपायुक्त को सौंपे ज्ञापन में बताया कि 29 जून को उन्होंने स्कूटी पंचायत घर के पीछे खड़ी की थी, लेकिन रात को किसी ने स्कूटी को उठाकर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौरी के पीछे बने नाले में फेंक कर उसमें आग लगा दी. ऐसे में उन्होंने डीसी से जल्द जांच करने का आग्रह किया है.

ये भी पढ़ें:योगी आदित्यनाथ के नाम पर ठगे साढ़े 13 लाख, राज्यसभा का टिकट दिलाने का दिया था झांसा

ABOUT THE AUTHOR

...view details