हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

HRTC कंडक्टर के साथ मारपीट पर भड़की यूनियन, जल्द कार्रवाई की उठाई मांग

हिमाचल पथ परिवहन निगम हमीरपुर के परिचालक पर हुए हमले के विरोध में एचआरटीसी परिचालक यूनियन ने जल्द कार्रवाई की मांग की है.

hrtc operator assaulting in harmirpur

By

Published : Sep 29, 2019, 10:45 AM IST

हमीरपुरः हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम हमीरपुर के परिचालक पर शुक्रवार को हुए हमले के विरोध में एचआरटीसी परिचालक यूनियन भड़क गई है. यूनियन ने पुलिस विभाग को आरोपी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. कार्रवाई न होने पर जिलाभर में जगह-जगह धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी है.

यूनियन के प्रधान प्यारे लाल और अन्य सदस्यों ने निगम के परिचालक पर हुए हमले की निंदा की है. यूनियन ने पुलिस प्रशासन से आरोपी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

उन्होंने कहा कि शुक्रवार को हमीरपुर डिपो की बस उहल-सुजानपुर रूट पर रवाना हुई थी. इस दौरान बस में एक शराबी व्यक्ति भी सवार हो गया. एनआईटी हमीरपुर के पास गांव कोट में उसने बस परिचालक से बहसबाजी की और उसके बाद कंडक्टर की पिटाई कर दी.

यूनियन ने बताया कि इस मामले की पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंची आरोपी फरार हो गया था. यूनियन ने कहा कि निगम के बस परिचालकों से आए दिन लड़ाई-झगड़े हो रहे हैं, जिससे वह अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने निगम प्रबंधन से भी उचित कार्रवाई की मांग उठाई है.

ये भी पढ़ें- स्पेशल रिपोर्टः सिंगल यूज प्लास्टिक बैन को लेकर कारोबारियों में चिंता

ABOUT THE AUTHOR

...view details