हमीरपुरः केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को हिमाचल भाजपा की सेमी वर्चुअल प्रदेश कार्यसमिति बैठक को सम्बोधित किया. इस दौरान अनुराग ठाकुर ने कहा कि पार्टी के सभी कार्यकर्ता केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं को जन जन तक पहुंचाएं.
बैठक को सम्बोधित करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार की उपलब्धियों की एक लंबी सूची है. 7 करोड़ गरीब परिवारों को मुफ्त गैस सिलेंडर दिए गए हैं. 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को मुफ्त अन्न की व्यवस्था की गई. बैंक खातों में करीब-करीब 90 हजार करोड़ रुपए सीधे ट्रांसफर किए गए.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि गांव में रहने वाले लोगों को अपने गांव में ही रोजगार देने के लिए गरीब कल्याण रोजगार अभियान भी शुरू किया गया है. कोरोना संकट काल में जहां विश्व भर के अन्य देशों में कोरोना महामारी से मृत्यु दर साढ़े चार प्रतिशत है तो भारत में यह 0.30 प्रतिशत प्रतिशत है.