हमीरपुरः हिमाचल प्रदेश विधानसभा प्रकरण पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी हैं. उन्होंने इसे हिमाचल को शर्मसार करने देने वाली निंदनीय घटना करार दिया है. अनुराग ठाकुर ने शनिवार को हमीरपुर में मीडिया से रूबरू होते हुए कहा. वह यहां भाजपा मंडल हमीरपुर के प्रशिक्षण वर्ग में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे.
हिमाचल को शर्मसार करने वाली घटना
इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेसी नेता लोकसभा में झूठ बोल रहे हैं और वह हर समय झूठ बोलते हैं. राज्यपाल से धक्का मुक्की करना लोकतंत्र और हिमाचल को शर्मसार करने वाली घटना है. इस घटना की जितनी निंदा की जाए कम है.
अभिभाषण के बाद हो सकती थी चर्चा
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में अपनी बात रखने का अधिकार सबको होता है, लेकिन कुछ पदों की गरिमा भी होती है. राज्यपाल के अभिभाषण के बाद चर्चा के दौरान अपने पक्ष को विपक्ष के लोग रख सकते थे, लेकिन ऐसा नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कुछ बड़े नेता लोकसभा में रहकर वहां पर भी झूठ बोलते हैं.
कांग्रेस कृषि बिल पर बोल रही झूठ
संसद से सड़क तक कांग्रेस ने झूठ की नई ऊंचाइयां छूनी शुरू कर दी हैं. कांग्रेस के नेता कृषि बिल पर पूरी तरह से झूठ बोल रहे हैं. कांग्रेस के नेता संसद में एक लाइन तक नहीं बता सके कि कहां पर मंडियों और एमएसपी को बंद करने का जिक्र किया गया है.
ये भी पढ़ेंःबीजेपी का ग्राम सभा से विधानसभा का लक्ष्य, नगर निगम चुनाव भी जीतेंगे: सुरेश कश्यप