हमीरपुरः केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर अपने दो दिवसीय हमीरपुर दौरे के बाद दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले उन्होंने हमीरपुर में अपने घर पर मंगलवार सुबह भी लोगों की जन समस्याएं सुनी. साथ ही नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की.
18 जनवरी तक हमीरपुर दौरा
बता दें कि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर 17 और 18 जनवरी को हमीरपुर के दौरे पर थे. 17 जनवरी को उन्होंने पंचायत चुनावों में मतदान किया और 18 जनवरी को एनआईटी हमीरपुर में दीक्षांत समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की. इस दौरान 2 दिन तक वह समीरपुर स्थित अपने घर पर ही रुके थे. यहां पर प्रदेश भर से नवनिर्वाचित नगर निकाय और पंचायतों के जनप्रतिनिधियों ने उनसे मुलाकात भी की.