हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

टेरिटोरियल आर्मी में कैप्टन बनने के बाद सेना की वर्दी में रक्षा मंत्री और वित्त मंत्री से मिलने पहुंचे अनुराग ठाकुर

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट से कैप्टन रैंक की पदोन्नति मिलने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण से शिष्टाचार मुवाकात की है.

union-minister-of-state-for-finance-anurag-singh-thaku
डिजाइन फोटो.

By

Published : Mar 11, 2021, 6:47 PM IST

हमीरपुर: केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट से कैप्टन रैंक की पदोन्नति के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण से दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की.

पदोन्नति के बाद पहली मुलाकात

पदोन्नति के बाद सेना की वर्दी में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर सरकार और संगठन में वरिष्ठ भाजपा नेताओं से मुलाकात करते दिखे. रक्षा वित्त मंत्री से मुलाकात करने से पहले उन्होंने बुधवार को संसद भवन में स्पीकर ओम बिरला से मुलाकात की थी. पदोन्नति मिलने के बाद पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की फोटो को अनुराग ठाकुर ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पर साझा किया है. इस उपलब्धि के लिए पार्टी कार्यकर्ता पदाधिकारी व कार्यकर्ता अनुराग को बधाई दे रहे हैं.

क्षा मंत्री राजनाथ सिंह को मिठाई खिलाते हुए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर

4 साल बाद मिली पदोन्नति

अनुराग ठाकुर ने टेरिटोरियल आर्मी को साल 2016 में बतौर लेफ्टिनेंट ज्वाइन किया था. जिसके बाद 4 साल बाद उन्हें कैप्टन पद पर पदोन्नति मिली है.

ये भी पढ़ें:भगवान शिव के अवतार पुरुष के रूप में अवतरित हुए हैं पीएम मोदी: मंत्री सुरेश भारद्वाज

ABOUT THE AUTHOR

...view details