सुजानपुरः केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामले राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने देर शाम सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के कुठेड़ा में पशु औषधालय री का उद्घाटन और सामुदायिक केंद्र चबूतरा के भवन का शिलान्यास किया. उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत कुठेड़ा-चलोखर-री सड़क के उन्नयन काम का भूमि पूजन भी किया. लगभग दस किलोमीटर लंबी इस सड़क पर 6 करोड़ 61 लाख रुपये खर्च होंगे.
इसके बाद अनुराग सिंह ठाकुर ने जनसभा को भी संबोधित किया. इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष राकेश ठाकुर, बीजेपी मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ठाकुर और अन्य लोग भी उपस्थित थे.
वहीं, सुजानपुर विधानसभा में विकास कामों में देरी के आरोपों पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि जनता के लिए तैयार हुए भवनों को समर्पित करना चाहिए, क्योंकि जनता को इसका लाभ मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि सुजानपुर विधानसभा में तैयार तहसील परिसर, अन्य योजनाओं को जल्द समर्पित किया जाना चाहिए.
इसके अलावा अनुराग ठाकुर ने कहा कि 35 साल की पुरानी मांग को पूर्व सैनिकों की पूरी करने के लिए पीएम मोदी ने कदम उठाया था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल पूर्व सैनिकों से वादे ही करती थी, लेकिन पूर्व सैनिकों को वन रैंक वन पेंशन के तौर पर लाभ दिया है. उन्होंने कहा कि केवल पीएम मोदी ने ही पूर्व सैनिकों का मान सम्मान बढ़ाया है.
ये भी पढ़ें:होटल, शैक्षिणक और व्यावसायिक संस्थानों को शिमला MC देगा प्रॉपर्टी टैक्स में छूट, करना होगा आवेदन