हमीरपुर: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) खेलो इंडिया के माध्यम से नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र पहुंचे हुए थे जहां पर उनके द्वारा टेबल टेनिस और वेटलिफ्टिंग एकेडमी की शुरुआत की गई, साथ में उन्होंने हाल ही में संपन्न हुए 5 राज्यों के चुनावों में मिली जीत को लेकर कहा कि केंद्र और प्रदेश की नीतियों को स्वीकार किया है और विपक्ष अपनी नाकामियों को अभी बरकार रखे हुए हैं.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि खेलो इंडिया रेजिडेंशियल सेंट्रल वेटलिफ्टिंग, टेबल टेनिस का स्थानीय खिलाड़ियों को बेहतर कोचिंग की फैसिलिटी देगा. भविष्य में खिलाड़ी यहां पर खेल सकें और खेलों का आयोजन हो सके इसके लिए यहां सेंटर बनाया गया है. उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया के तहत अलग-अलग स्तर पर आयोजन किया जा रहा है. आज प्रधानमंत्री मोदी ने अलग मुहिम शुरू की है और खेलो इंडिया के माध्यम से खिलाड़ियों को लाभ पहुंच रहा है. उन्होंने कहा कि युवावस्था से ही खिलाड़ी तैयार किए जा रहे हैं. उसी कड़ी में यहां सुविधा दी जा रही हैं.