हमीरपुर: ढोल की थाप, आतिशबाजियों की घड़घड़ाहट और पुष्प वर्षा के साथ मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री की नई जिम्मेदारी संभालने के बाद अनुराग ठाकुर का हमीरपुर जिले में प्रथम आगमन यादगार बन गया. रविवार को जिला भाजपा की तमाम टीम सहित नादौन विधानसभा क्षेत्र की जनता ने जिलाध्यक्ष बलदेव शर्मा की अगुवाई में जिला की बाउंड्री पर कलूर में हमीरपुर के 'नूर' और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर (Union Minister of Information and Broadcasting and Sports Anurag Singh Thakur) का भव्य स्वागत किया.
पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर (Panchayati Raj Minister Virendra Kanwar) एवं अरुण धूमल और जन आशीर्वाद यात्रा के जिला प्रभारी अजय राणा, यात्रा के जिला रूट प्रमुख एवं पार्टी के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहे. इस अवसर पर जिला युवा मोर्चा के सैकड़ों युवाओं ने जोशीले अंदाज में नारेबाजी कर केंद्रीय मंत्री का स्वागत अभिनंदन किया. जिला महिला मोर्चा की तमाम टीम ने विशेष अंदाज में अनुराग ठाकुर पर पुष्प वर्षा करते हुए उनका स्वागत अभिनंदन किया.
इस अवसर पर श्रम एवं भवन निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के चेयरमैन डॉ. राकेश बबली, कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के चेयरमैन कमलनयन, बाल विकास आयोग की चेयरमैन वंदना योगी, कौशल विकास निगम के उपाध्यक्ष नवीन शर्मा सहित अन्य बोर्ड के अध्यक्ष उपस्थित रहे. जिलाध्यक्ष बलदेव शर्मा जिला प्रभारी अजय राणा सहित तमाम अन्य नेता गणों ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत-अभिनंदन किया. इस दौरान बच्चों ने अनुराग ठाकुर जिंदाबाद नारे लगाते हुए और भाजपा के झंडा लहराते हुए नजर आए. महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने भी केंद्रीय मंत्री को राखी बांधी.