हमीरपुर:हमीरपुर जिले के सुजानपुर विकास खंड के तहत बीड़ बगेहड़ा पंचायत में मर्यादा पुरुषोत्तम धाम का लोकार्पण केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को किया. इस मौके पर पंचायत राज मंत्री वीरेंद्र कंवर भी विशेष रूप से मौजूद रहे है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने लोर्कापण के बाद धाम में निर्माण कार्यों का जायजा भी लिया और जरूरी सुझाव यहां पर अधिकारियों और स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों को दिए. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विशेष तौर पर विकास खंड अधिकारी सुजानपुर निशांत के प्रयासों को सराहा है.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि विकास खंड कार्यालय की तरफ से सराहनीय कार्य यहां पर किया गया है. उन्होंने कहा कि शिव धाम, कृष्ण धाम के साथ अब मर्यादा पुरुषोत्तम धाम (Maryada Purushottam Dham in Sujanpur) का निर्माण किया गया है, जोकि सराहनीय कार्य है. एक नहीं बल्कि तीन-तीन धाम हमीरपुर जिले में बनाए गए हैं. उन्होंने कहा कि यह कार्य जनभागीदारी से ही संभव हुआ है. पीएम मोदी के संदेश को साकार करते हुए यहां पर कार्य किया गया है. इस धाम की सुंदरता को बढ़ाने का कार्य आगे भी किया जाएगा.
वहीं, पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रदेशभर में इस तरह से कार्य करने का पंचायती राज विभाग कार्य कर रहा है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस विकास कार्य का यहां पर लोर्कापण किया, इसके लिए वह उनके आभारी हैं. स्थानीय विभागीय अधिकारी और पंचायत प्रतिनिधि भी इस कार्य के बधाई के पात्र हैं. मनरेगा टूरिज्म के साथ इसे जोड़ने का प्रयास किया जाएगा. पहली दफा विभाग ने प्रदेशभर में लीक से हटकर कार्य किया है.