सुजानपुर: दिवाली का त्योहार शुरू हो गया है. वहीं,दिवाली मनाने के लिए केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर अपने घर समीरपुर पहुंचे है. घर पहुंचने की सूचना मिलते ही कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा और इस दौरान सुबह से कार्यकर्ता घर पर आकर बधाई देते हुए नजर आए.
इस अवसर पर अनुराग ठाकुर ने अपने पिता पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल से आर्शीवाद लिया. इस दौरान कोरोना माहमारी से एहतियात बरतते हुए कार्यकर्ताओं ने चेहरे पर मास्क का प्रयोग किया तो प्रवेश द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही घर में कार्यकर्ताओं को जाने दिया गया.
वहीं, केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर ने देश व प्रदेशवासियों को दिवाली की बधाई देते हुए कहा कि दिवाली हर साल नई खुशियां लेकर आती है. उन्होंने कहा कि दिवाली प्रभु राम के आदर्शों को और मूल्यों की पुष्टि करता है. इसके अलावा उन्होंने पीएम मोदी की सराहना करते हुए कहा कि आर्थिक सशक्तिकरण का विजन को पूरा करने के लिए लोकल फॉर वोकल के लिए काम करें.
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि प्रभु राम की कृपा से सभी के जीवन में प्रसन्नता एवं सफलता आए. उन्होंने कहा कि आने वाला साल प्रदेश व देश के लिए लाभकारी हो, साथ ही कोरोना महामारी पूरी तरह से खत्म हो यही कामना करते हुए उन्होंने प्रदेशवासियों को दिवाली की बधाई दी.