हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में सिंथेटिक ड्रग चिट्टे की तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. हमीरपुर जिला में पुलिस का नशे के काले कारोबार के खिलाफ अभियान लगातार जारी है. बुधवार को पुलिस ने हथली पुल के पास दो युवक को 6.92 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है.
सदर थाना के एएसआई इंद्रजीत बुधवार की सुबह टीम के साथ गश्त पर निकले थे. पुलिस ने हथली पुल के पर दो युवकों को छीना-झपटी करते हुए देखा. पुलिस गाड़ी देख दोनों वहां से भागने की कोशिश करने लगे. तलाशी में एक युवक के बैग से 8 इंसुलिन इंजेक्शन, सीरिंज, टूटा हुआ चम्मच और पॉलीथिन के लिफाफे में 6.92 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ.