हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

प्रारंभिक शिक्षा विभाग हमीरपुर में नौकरी का सुनहरा मौका, इच्छुक अभ्यर्थी इस दिन तक करें आवेदन - हमीरपुर में सरकारी नौकरी

प्रारंभिक शिक्षा विभाग हमीरपुर में दिव्यांग कोटे से कला अध्यापक के दो पद भरे जाएंगे. एक पद सामान्य श्रेणी नेत्रहीन और दूसरा पद सामान्य श्रेणी बहु दिव्यांगता से भरने के लिए शुक्रवार को अधिसूचना जारी की गई. यह जानकारी हमीरपुर प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक संजय कुमार ठाकुर ने दी है.

Hamirpur Education Department
प्रारंभिक शिक्षा विभाग हमीरपुर

By

Published : Jan 28, 2022, 2:40 PM IST

हमीरपुर: प्रारंभिक शिक्षा विभाग हमीरपुर में दिव्यांग कोटे से कला अध्यापक के दो पद भरे जाएंगे. अनुबंध के आधार पर भरे जाने वाले इन दो पदों के लिए काउंसलिंग 17 फरवरी 2022 को प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय हमीरपुर में होगी. यह जानकारी उपनिदेशक शिक्षा प्राइमरी संजय ठाकुर ने शुक्रवार को दी है.


हमीरपुर शिक्षा उपनिदेशक कार्यलय के तहत दो पदों में से एक पद सामान्य श्रेणी नेत्रहीन और दूसरा पद सामान्य श्रेणी बहु दिव्यांगता से भरने के लिए अधिसूचना जारी की गई है. विभाग के पास दस्तावेज देने की अंतिम तारीख 17 फरवरी रखी गई है और अगर कोई भी योग्य अभ्यर्थी भर्ती एवं पदोन्नति नियमों को पूरा करता है, वह काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकता है.

प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक हमीरपुर संजय कुमार ठाकुर.
प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक हमीरपुर संजय कुमार ठाकुर ने बताया कि अभ्यर्थी का नाम रोजगार कार्यालय में दर्ज होना चाहिए. उन्होंने कहा कि दो पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए अभ्यार्थी सभी दस्तावेजों सहित 17 फरवरी तक आवेदन कर सकता है. उसके बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं होगा और ना ही अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल हो सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details