हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

भोरंज उपमंडल में कोरोना के 2 नए मामले, दिल्ली से लौटा था युवक - भोरंज एसडीएम डॉ. अमित कुमार

भोरंज में कोरोना के दो नए मामले सामने आए हैं. कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद लोगों में डर का माहौल है. दो नए मामले सामने आने के बाद भोरंज उपमंडल में कोरोना संक्रमितों की संख्या 11 हो गई है. साथ ही जिला हमीरपुर में संक्रमितों की संख्या 123 हो गई है.

two more new corona positive cases registered in bhoranj
भोरंज उपमंडल में कोरोना के 2 नए मामले

By

Published : Jun 7, 2020, 7:56 PM IST

भोरंज/हमीरपुरः जिला मंडी के उपमंडल भोरंज में कोरोना के दो नए मामले सामने आए हैं. कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद लोगों में डर का माहौल है. कोरोना संक्रमित दोनों युवक हाल ही में दिल्ली से लौटे थे. दिल्ली से लौटने के बाद दोनों युवकों को संस्थागत क्वारंटाइन अनाज विपणन केंद्र व सब्जी मण्डी जाहू में रखा गया था.

दो नए मामले सामने आने के बाद भोरंज उपमंडल में कोरोना संक्रमितों की संख्या 11 हो गई है. साथ ही जिला हमीरपुर में संक्रमितों की संख्या 123 हो गई है. इससे पूर्व डूंगरी में संस्थागत संगरोध में पहले पांच और उसके बाद एक व्यक्ति, भरेड़ी में दो महिला व पुरुष, जाहू में एक युवक कोरोना संक्रमित पाया है.

भोरंज एसडीएम डॉ. अमित कुमार से मिली जानकारी के अनुसार जाहू सब्जी मंडी के क्वारंटाइन सेंटर में दो लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. संक्रमित युवकों कोविड -19 उपचार केंद्र एनआईआईटी हमीरपुर एम्बुलेंस के माध्यम से भेजा जा रहा है. अमित कुमार का कहना है कि पूरी एहतियात बरती जा रही है. साथ ही जाहू सब्जी मंडी को सेनिटाइज भी किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की टीम भी पूरी तरह से अलर्ट है. जिस एम्बुलेंस में मरीजों को छोड़ा जा रहा है उसे भी सेनिटाइज किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details