हमीरपुरः जिला हमीरपुर में बुधवार को कोरोना वायरस के दो नए मामले सामने आए हैं. जिला में अब संक्रमित लोगों का आंकड़ा 247 हो गया है, जबकि 84 एक्टिव केस हमीरपुर जिला में वर्तमान समय में हैं. प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के 5 बजे के बुलेटिन में 17 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.
जिला में अब तक कुल 161 लोगों का सफल उपचार हो चुका है. इसके अलावा 2 लोगों की उपचार के दौरान मौत हो गई है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने कहा कि प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के 5 बजे के बुलेटिन में जिला के दो लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
उन्होंने कहा कि इन मरीजों को जल्द ही अस्पताल में शिफ्ट कर दिया जाएगा. इसके साथ 17 मरीज हमीरपुर जिला में कोरोना से रिकवर हो गए हैं. हमीरपुर में अभी कोरोना के एक्टिव केस 84 हैं. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बिना किसी ठोस कारण के घर से बाहर नहीं निकलें.