हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर में बढ़ा कोरोना का ग्राफ, 2 नए मामले आए सामने - मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉ. अर्चना सोनी

हमीरपुर में रविवार शाम दो नए कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. कोरोना के दो नए मामले के सामने आने के बाद जिला हमीरपुर में कुल आंकड़ा 123 पहुंच गया है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉ. अर्चना सोनी ने कहा कि आईएचबीटी पालमपुर में 59 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. जिनमें से दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

two more corona positive cases registered in hamirpur district on sunday
हमीरपुर में बढ़ा कोरोना का ग्राफ

By

Published : Jun 7, 2020, 6:39 PM IST

हमीरपुरःहिमाचल प्रदेश में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जिला हमीरपुर में रविवार शाम दो नए कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. कोरोना के दो नए मामले के सामने आने के बाद जिला हमीरपुर में कुल आंकड़ा 123 पहुंच गया है, जिनमें से एक्टिव केस की संख्या 64 है. जबकि 58 लोगों का सफल उपचार हो चुका है.

जानकारी के मुताबिक आईएचबीटी पालमपुर में 59 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. इनमें से दो लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉ. अर्चना सोनी ने कहा कि आईएचबीटी पालमपुर में 59 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. जिनमें से दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

उन्होंने कहा कि यह दोनों कोरोना संक्रमित मरीजों को भोरंज विधानसभा क्षेत्र के संस्थागत क्वारंटाइन सेंटरों में रखे गए थे. अब इन्हें जल्द ही कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट कर दिया जाएगा. दोनों की ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली की बताई जा रही है.

बता दें कि जिला में फिलहाल कोरोना के 64 एक्टिव केस हैं, जबकि 58 लोगों का सफल उपचार हो चुका है. वहीं, एक व्यक्ति की कोरोना वायरस से मौत हो गई है. प्रदेशभर में सबसे अधिक मामले हमीरपुर जिला में अब तक सामने आए हैं.

ये भी पढ़ें-कोविड-19: प्रदेश में 683 क्वारंटाइन सेंटर, 32,361 बिस्तरों सहित उत्तम सुविधाएं

ये भी पढ़ें-ऑडिट और घोटालों से बचने के लिए जयराम सरकार ने प्रदेश में बढ़ाया कर्फ्यू: हर्षवर्धन चौहान

ABOUT THE AUTHOR

...view details