हमीरपुरःहिमाचल प्रदेश में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जिला हमीरपुर में रविवार शाम दो नए कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. कोरोना के दो नए मामले के सामने आने के बाद जिला हमीरपुर में कुल आंकड़ा 123 पहुंच गया है, जिनमें से एक्टिव केस की संख्या 64 है. जबकि 58 लोगों का सफल उपचार हो चुका है.
जानकारी के मुताबिक आईएचबीटी पालमपुर में 59 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. इनमें से दो लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉ. अर्चना सोनी ने कहा कि आईएचबीटी पालमपुर में 59 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. जिनमें से दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
उन्होंने कहा कि यह दोनों कोरोना संक्रमित मरीजों को भोरंज विधानसभा क्षेत्र के संस्थागत क्वारंटाइन सेंटरों में रखे गए थे. अब इन्हें जल्द ही कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट कर दिया जाएगा. दोनों की ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली की बताई जा रही है.