हमीरपुर: उपमंडल बड़सर के अंतर्गत एक युवक की कुंड डूबने से दुखद मौत हो गई. वहीं, भोरंज के ग्राम पंचायत डाडु के गांव दयोग जंगल में पिछले 17 दिन से गुम व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में दहशत फैल गई है. जानकारी के अनुसार कक्षा ग्यारहवीं में पढ़ने वाला 16 वर्षीय किशोर लक्ष्य अपने दो दोस्तों के साथ जोरघाट कुलदेवी मंदिर के पास कुंड नहाने के लिए पहुंचा था.
नहाते-नहाते 16 वर्षीय युवक गहरे पानी में चला गया. तैरना कम जानने के कारण वह पानी से बाहर नहीं निकल पाया और उसको डूबता देख युवकों ने शोर मचाया और पुलिस व स्थानीय लोगों को सूचित किया, लेकिन घटनास्थल काफी दूर होने के कारण व रास्ता संकरा होने के कारण रेस्क्यू टीम को पहुंचने में काफी समय लगा.
युवक को जब निकाला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. बिझड़ी के पास कच्छवीं से संबंध रखने वाले युवक के पिता आइटीबीपी में कार्यरत हैं और उसका एक भाई भी है. एसएचओ बड़सर मस्तराम नायक के अनुसार 16 वर्षीय युवक खड्ड में नहाते वक्त डूब गया और पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से उसके शव को बाहर निकाला गया. मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा और पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई की जा रही है
उधर, भोरंज थाना के तहत में रविवार को ग्राम पंचायत डाडु के गांव दयोग जंगल में पिछले 17 दिन से गुम व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में दहशत फैल गई है. स्थानीय उपप्रधान अमृत लाल से मिली जानकारी के अनुसार कमलेश कुमार पुत्र रत्न चंद उम्र 41 वर्ष गांव जंगल दयोग जो 17 दिन पहले यानी 2 सितंबर से लापता हुआ था. उसकी लाश घर से आधा किलोमीटर दूर नाले में 10 फिट खड्डे में मिली है.