हमीरपुर:विदेशों से पक्षियों का हिमाचल आना कोई नई बात नहीं है. हजारों की तादाद में अक्सर पक्षी अलग-अलग मौसम में देश के अलग-अलग राज्यों में विभिन्न समय में पहुंचते (Birds coming Himachal from abroad) हैं. इन पक्षियों का आना आम बात है. हजारों की संख्या में विभिन्न प्रजातियों के यह पक्षी समूहों में उड़ान भरकर विदेशों से हिमाचल समेत देश के कई राज्यों में पहुंचते हैं. आज बात हजारों लाखों के समूहों में आने वाले इन पक्षियों की नहीं बल्कि महज दो दुर्लभ पक्षियों की करेंगे, जिनका हिमाचल प्रेम अनूठा है.
दो विदेशी पक्षियों का अनूठा हिमाचल प्रेम, समूह में नहीं अकेले ही हिमालय को पार कर आते हैं ये मेहमान - वाइल्डलाइफ विभाग हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश में सर्दियों के दौरान विदेशों से पक्षियों का आना आम (Birds coming Himachal from abroad) बात है, लेकिन हिमाचल के कांगड़ा जिले में स्थित पौंग डैम में पिछले कई सालों से दो प्रजातियों का एक-एक पक्षी यहां पहुंचता (Common coot bird in Himachal) है. यह दोनों पक्षी अलग-अलग प्रजातियों के हैं और अलग-अलग स्थान पर ही झील में देखे जाते हैं. दोनों पक्षियों का हिमाचल से इतना अनूठा प्रेम है कि वे दोनों अक्टूबर के अंत तक हिमाचल में पहुंच जाते हैं और अप्रैल तक (Headed Goose Bird in Himachal) यहीं रहते हैं.
हिमाचल के कांगड़ा जिले में स्थित पौंग डैम में पिछले कई सालों से दो प्रजातियों का एक-एक पक्षी सर्दियों के मौसम में सात समंदर पार से यहां पहुंचता है. यह दोनों पक्षी अलग-अलग प्रजातियों के हैं और अलग-अलग स्थान पर ही झील में देखे (Common coot bird in Himachal) जाते हैं. एक पक्षी नॉर्थ अमेरिका कैलिफोर्निया से हिमाचल पहुंचता है और दूसरा यूरोप से आता है. यह दोनों अक्टूबर के अंत तक हिमाचल में पहुंच जाते हैं और अप्रैल तक यहीं रहते (Headed Goose Bird in Himachal) हैं. कई वर्षों से यह पक्षी यहां पर पहुंच रहे हैं, लेकिन सटीक तौर पर वाइल्डलाइफ विभाग हिमाचल प्रदेश (Wildlife Department Himachal Pradesh) द्वारा इनकी निगरानी पिछले 3 साल से की जा रही है.
ये भी पढ़ें:नालागढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा, निजी बस से टकराई बाइक, 2 युवकों की मौत