हमीरपुर:हिमाचल प्रदेश की सर्पीली सड़कों पर हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. प्रदेश में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं, जिससे मासूम लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही (road accident in himachal pradesh) है. कुछ लोग अपनी ही लापरवाही के कारण जान गंवा बैठते हैं. ताजा मामले में शिमला, धर्मशाला एनएच पर (accident on Shimla Dharamshala NH) नादौन के गगाल के पास दो बाइकों की जोरदार टक्कर हो (Two bikes collided near Gagal) गई.
हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हो गए हैं. दो बाइकों की टक्कर के बाद एक स्कूटी और पैदल चलने वाली दो लड़कियां भी इसकी चपेट में आ गई. सभी घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया है. एक घायल शख्स को टांडा मेडिकल कॉलेज (Tanda Medical College) के लिए रेफर कर दिया गया है.