हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर में व्यापारियों ने पुलवामा हमले में शहीद हुए 40 जवानों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि - पुलवामा हमला

जिला हमीरपुर के बिझड़ी कुआं चौक में पुलवामा हमले में शहीद हुए 40 जवानों को स्थानीय व्यापारियों ने श्रद्धांजलि दी. इसके अलावा उन्होंने 40 जवानों की याद में भगत सिंह की प्रतिमा के सामने मोमबत्तियां जलाकर पुष्प अर्पित किए.

tributes paid to martyers in pulwama attack
पुलवामा हमले में शहीद हुए 40 जवानों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि देते व्यापारी

By

Published : Feb 14, 2020, 11:21 PM IST

हमीरपुर: शुक्रवार को पूरे देश में पुलवामा हमले में शहीद हुए 40 जवानों को श्रद्धांजलि दी गई और उनकी शहादत को याद किया गया. इसी कड़ी में जिला हमीरपुर के बिझड़ी कुआं चौक में वीरों को स्थानीय व्यापारियों ने श्रद्धांजलि दी.

बता दें कि स्थानीय दुकनदार और व्यापारियों ने पुलवामा हमले में शहीद हुए 40 जवानों की याद में भगत सिंह की प्रतिमा के सामने मोमबत्तियां जलाकर पुष्प अर्पित किए. इसके बाद राष्ट्रगान गाकर अपनी भावनाएं व्यक्त की.

वीडियो

स्थानीय व्यापारी अरविंद सोनी ने बताया कि पुलवामा हमले में शहीद हुए 40 जवानों को श्रद्धांजलि देकर उनकी शहादत को याद किया गया है. उन्होंने बताया कि देश के प्रति प्रेम और सम्मान को लेकर हम हर रोज निश्चित समय पर राष्ट्रगान बजाने की योजना बना रहे हैं.

ये भी पढ़ें:पुलवामा हमले में शहीद जवानों को किया गया याद, दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

विश्व हिंदू परिषद बड़सर प्रखंड के अध्यक्ष सुरेंद्र शास्त्री ने बताया कि हमारे वीर जवानों नें राष्ट्र को बचाने के लिए हमेशा अपने प्राणों की आहूति दी है. जिसके हम सदैव ऋणी रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details