हमीरपुर: शुक्रवार को पूरे देश में पुलवामा हमले में शहीद हुए 40 जवानों को श्रद्धांजलि दी गई और उनकी शहादत को याद किया गया. इसी कड़ी में जिला हमीरपुर के बिझड़ी कुआं चौक में वीरों को स्थानीय व्यापारियों ने श्रद्धांजलि दी.
बता दें कि स्थानीय दुकनदार और व्यापारियों ने पुलवामा हमले में शहीद हुए 40 जवानों की याद में भगत सिंह की प्रतिमा के सामने मोमबत्तियां जलाकर पुष्प अर्पित किए. इसके बाद राष्ट्रगान गाकर अपनी भावनाएं व्यक्त की.
स्थानीय व्यापारी अरविंद सोनी ने बताया कि पुलवामा हमले में शहीद हुए 40 जवानों को श्रद्धांजलि देकर उनकी शहादत को याद किया गया है. उन्होंने बताया कि देश के प्रति प्रेम और सम्मान को लेकर हम हर रोज निश्चित समय पर राष्ट्रगान बजाने की योजना बना रहे हैं.
ये भी पढ़ें:पुलवामा हमले में शहीद जवानों को किया गया याद, दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
विश्व हिंदू परिषद बड़सर प्रखंड के अध्यक्ष सुरेंद्र शास्त्री ने बताया कि हमारे वीर जवानों नें राष्ट्र को बचाने के लिए हमेशा अपने प्राणों की आहूति दी है. जिसके हम सदैव ऋणी रहेंगे.