हमीरपुर:अदम्य साहस के लिए गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा (martyr captain mridul sharma) के बलिदान दिवस पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई. हमीरपुर शहर के शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा चौक (mridul sharma relation with himachal) पर उनके स्मारक एवं प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित (tribute meeting in hamirpur) करने के लिए शनिवार सुबह से ही गणमान्य लोगों के साथ भूतपूर्व एवं सेवारत सैनिकों और आम नागरिकों का तांता लगा रहा.
इस मौके पर नगर परिषद हमीरपुर के गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे. स्टेट बार काउंसिल के सदस्य एडवोकेट रोहित शर्मा (advocate rohit sharma on martyr) ने कहा कि हमीरपुर जिला वीर भूमि है. यह हमीरपुर जिला के लिए गौरव का दिन है. हमीरपुर जिला मुख्यालय में शहीद स्मारक (shahid smarak in himachal) बनाया गया है. प्राथमिकता के आधार पर शहीद स्मारक को विकसित किया जाना चाहिए.