हमीरपुरः जिला हमीरपुर में मंगलवार को ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ट्रायल लिए गए. ये ट्रायल एसडीएम हमीरपुर चिरंजीलाल और एमवीआई हमीरपुर अभिषेक की निगरानी में हुए. इस दौरान सुबह और शाम दो सत्रों में सैकड़ों लोगों ने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ट्रायल दिए. कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए सामाजिक दूरी के नियम के पालन करने के लिए ट्रायल के दौरान पुलिस बल भी तैनात किया गया था.
एसडीएम हमीरपुर चिरंजीलाल ने कहा कि ड्राइविंग लाइसेंस का ट्रायल मंगलवार को आयोजित किया गया है जिसमें सुबह और शाम के सत्र में 200-200 लोगों को बुलाया गया था और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन हो इसके लिए पुलिस बल भी तैनात किया गया था. उन्होंने कहा के कोरोना संक्रमण के चलते निर्धारित एसओपी के तहत ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ट्रायल लिए जा रहे हैं.