हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

HAMIRPUR: आशा वर्कर्स ट्रेनिंग का आगाज, जानिए क्या है कारण - आशा वर्कर्स ट्रेनिंग

कौशल विकास निगम(skill development corporation) के प्रदेश समन्वयक नवीन शर्मा ने प्रधानमंत्री कौशल केंद्र(Prime Minister Skill Center) दोसड़का में वीरवार को आशा वर्कर्स (asha workers)की 11 दिवसीय कोरोना फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर ट्रेनिंग (corona frontline health worker training) का आगाज किया.

skill development corporation
कौशल विकास निगम

By

Published : Nov 18, 2021, 6:20 PM IST

हमीरपुर:हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम(skill development corporation) के प्रदेश समन्वयक नवीन शर्मा ने प्रधानमंत्री कौशल केंद्र(Prime Minister Skill Center) दोसड़का में वीरवार को आशा वर्कर्स (asha workers)की 11 दिवसीय कोरोना फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर ट्रेनिंग (corona frontline health worker training) का आगाज किया. उन्होंने 40 आशा वर्कर्स को किट एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. नवीन शर्मा ने कहा कि कोरोना काल में आशा वर्कर्स की भूमिका बहुत सराहनीय रही.

कोरोना की लड़ाई में आशा वर्कर्स आशा की किरण बन कर उभरी. अपने नियमित काम के अलावा गांवों में लोगों के बीच जाकर जिम्मेदारी से काम कर रही हैं. कोरोना टीकाकरण अभियान (corona vaccination campaign)में हिमाचल अव्वल रहा. आशा वर्कर्स ने घर- द्वार जाकर स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने का कार्य किया. इस ट्रेनिंग प्रोग्राम की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) ने 18 जून को की गई थी, जिसके अंतर्गत एक लाख फ्रंट लाइन वर्कर्स (front line workers)को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया. जिले में इसी कड़ी में कोरोना योद्धाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा ,ताकि आगामी दिनों में यह समाज के लिए और बेहतर ढंग से काम किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details