हिमाचल में 17000 लैंडस्लाइड पॉइंट, 675 स्थानों को चिन्हित कर कार्य कर रहा आपदा प्रबंधन विभाग
पहाड़ी राज्य होने के कारण बरसात के मौसम (monsoon season in himachal ) में हिमाचल प्रदेश में भूस्खन (Landslides in Himachal)और बाढ़ से सैकड़ों लोग काल का ग्रास बन जाते हैं और करोड़ों की संपत्ति भी मिट्टी में मिल जाती है. आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार प्रदेश में 17 हजार स्थान ऐसे हैं, जहां हर करीब साल भूकंप आता है. आपदा प्रबंधन विभाग ने जियोलॉजिकल सर्वे और आईआईटी मंडी और रुड़की के सहयोग से इन स्थानों पर विभिन्न तकनीकों की सहायता से कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि किन्नौर जिले के 11 भूस्खन वाले स्थानों पर होमगार्ड के जवान भी तैनात किए हैं ताकि आपदा के समय अधिक से अधिक जानमाल बचाया जा सके. उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन विभाग लोगों को जागरूक करने का के कार्य भी कर रहा है.
CM Jairam on Congress: सत्ता के लालच में कुछ लोग ऐसे भौंक और चिल्ला रहे हैं जिसकी कल्पना भी मुश्किल
सीएम जयराम ठाकुर ने कांग्रेस नेताओं के सियासी हमलों का बखूबी जवाब दिया है. हमीरपुर में गत मंगलवार को आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ता संकल्प शिविर में कांग्रेस के दिग्गजों के निशाने पर रहे सीएम जयराम ठाकुर ने हर बयान (CM Jairam on Congress) पर पलटवार किया है. सीएम ने कहा कि सत्ता के लालच में कुछ लोग ऐसे भौंक रहे हैं और ऐसे चिल्ला रहे हैं जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती है. देवभूमि हिमाचल में ऐसी भाषा को स्वीकार नहीं किया जाएगा.
'हमीरपुर के विधायक नहीं उठाते फोन, सीएम जयराम बहुत अच्छे हैं, लेकिन किसी ने आज तक मिलने नहीं दिया'
भोरंज विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam in Bhoranj Assembly Constituency) ने संजीदा शासन की परिकल्पना को जीवंत किया है, लेकिन सीएम को मंच से उतरने और पैरालिसिस के मरीज को राजनीतिक जनसभा में पहुंचने पर क्यों मजबूर होना पड़ा इस पर भी चिंतन जरूरी है. 15 साल से बीमार पति की बेड पर देखभाल कर रही लीला देवी की कहीं जब सुनवाई नहीं तो वह पति प्रीतम चंद को अस्पताल ले जाने की बजाय जनसभा में ले आई. यहां पर इस परिवार की किस्मत अच्छी रही और सीएम ने मंच से उतर खुद उनकी समस्या सुन ली. सीएम ने फर्ज पूरा कर दिया लेकिन समाज, सरकारी व्यवस्था और स्थानीय प्रतिनिधियों कारगुजारी पर मंथन भी यहां पर जरूरी है.
Himachal Assembly Elections 2022: खीमी राम के कांग्रेस का दामन थामते ही बंजार की राजनीति में गरमाहट, उठने लगे ये सवाल
हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 ( Himachal Assembly Elections 2022) का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, प्रदेश में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. खीमी राम शर्मा कांग्रेस में शामिल होने के साथ ही बंजार विधानसभा क्षेत्र के मतदाता इसका आकलन अपने-अपने तौर पर करने में जुट गए हैं. बंजार की राजनीति में अब नया सवाल है कि खीमी राम शर्मा बिना शर्त तो पार्टी में नहीं आए होंगे, लेकिन अगर बंजार विधानसभा चुनाव में खीमीराम को कांग्रेस का टिकट दिया गया तो पिछले बार चुनाव लड़े आदित्य विक्रम कहां से चुनाव लड़ेंगे.
भगवान खुद आकर भी कहें, तो भी भाजपा में नहीं होऊंगा शामिल: MLA Anirudh Singh
कसुम्पटी से विधायक अनिरुद्ध सिंह (MLA from Kasumpti Anirudh Singh) की कांग्रेस छोड़ भाजपा में जाने की चर्चा शुरू हुई, लेकिन विधायक अनिरुद्ध सिंह ने भाजपा में जाने की अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि वे चुनाव की तैयारियां कर रहे हैं और कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे. भगवान खुद भी धरती पर आकर भाजपा या किसी अन्य दल में जाने के लिए कहेगा, तो भी वे कांग्रेस पार्टी को छोड़कर नहीं जाएंगे.
गरीब परिवार की मदद के लिए मंच से उतरे सीएम जयराम ठाकुर, एक लाख रुपये की दी HELP
कंज्यान में जब जनसभा को संबोधित करने का वक्त आया तो सीएम जयराम ठाकुर संबोधन से पहले अचानक से मंच से नीचे उतरे और पैरालिसिस के मरीज प्रीतम चंद और उनके परिवार से मिले. वहीं, सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि परिवार ने उन्हें (CM jairam helped poor family in Bhoranj) अपनी समस्या बताई है और परिवार को 1 लाख रुपये की मदद की गई है. बीमार प्रीतम चंद की एक बेटी भी है जो जमा दो की कक्षा के बाद पढ़ाई छोड़ चुकी है. उसकी नौकरी का प्रबंध भी किया जाएगा और उसकी आगामी पढ़ाई के लिए भी सरकार उसका खर्च उठाएगी.
कुल्लू बस हादसे में मारे गए मृतकों के परिजनों से मिलीं प्रतिभा सिंह, बोलीं- कांग्रेस में आना चाहते हैं भाजपा के और नेता
मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद एवं हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह (Himachal Congress President Pratibha Singh) ने बुधवार को कुल्लू जिला की सैंज घाटी में हुए बस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों से मिल कर उन्हें ढांढस बंधाया. इस दौरान उन्होंने प्रभावित परिवारों को निजी तौर से नगद राहत राशि भी प्रदान की. वहीं, उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना भगवान से करते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में वह और कांग्रेस उनके साथ खड़ी है और कांग्रेस प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता देगी.
250 करोड़ के स्कॉलरशिप घोटाले में CBI को फटकार, हाईकोर्ट ने कहा: जांच पूरी करने की समय सीमा बताए एजेंसी
हिमाचल प्रदेश के इतिहास में अब तक के सबसे बड़े घोटाले में हाईकोर्ट ने जांच एजेंसी के रवैये पर नाराजगी जताई है. करीब 250 करोड़ रुपए के छात्रवृति घोटाले में धीमी जांच पर अदालत ने सीबीआई को फटकार लगाई है. हाई कोर्ट ने सीबीआई से पूछा है कि जांच के लिए आपको और कितना समय चाहिए? अदालत ने सीबीआई को शपथ पत्र दाखिल कर जांच में लगने वाले समय के बारे में सारी जानकारी देने को कहा है. मामले की सुनवाई हिमाचल हाई कोर्ट (Himachal High Court) के मुख्य न्यायाधीश अमजद एहतेशाम सईद और न्यायाधीश ज्योत्सना रिवाल दुआ की खंडपीठ ने की.
Kinnar Kailash Yatra: 25 जुलाई तक किन्नर कैलाश यात्रा स्थगित, गुपचुप यात्रा करने वालों पर होगी कार्रवाई
किन्नर कैलाश यात्रा 1 अगस्त से 15 अगस्त, 2022 तक की जाएगी. यह जानकरी आज रिकांगपिओ में उपमंडलाधिकारी कल्पा एवं जिला पर्यटन अधिकारी डॉ. शशांक गुप्ता ने दी. उन्होंने बताया कि किन्नर कैलाश यात्रा की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है और इच्छुक अपनी इच्छानुसार ऑनलाइन बुकिंग करवा सकते हैं, लेकिन फिलहाल अवैध तरीके से कोई भी यात्री किन्नर कैलाश यात्रा नहीं कर सकते हैं जो नियमों की अवहेलना मानी जाएगी. अगर कोई नियमों की अवहेलना करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
Cyber Crime in Bilaspur: भारतीय जल सेना से रिटायर्ड जवान से नेट बैंकिंग एक्टिवेट करने के नाम पर ठगी, खाते से निकाले 15 लाख
साइबर ठगी एक संगठित अपराध है. साइबर ठगों के निशाने पर हर वो शख्स है जो किसी भी डिजिटल माध्यम से जुड़ा है. बाबा बालक नाथ की तपोभूमि शाहतलाई के मरुड़ा गांव में रहने वाले एक रिटायर कर्मी से साइबर अपराधियों ने बैंक टोल फ्री नंबर के माध्यम से ठगी करने का समाचार प्राप्त हुआ है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार साइबर ठगों ने पीड़ित से नेट बैंकिंग एक्टिवेट के नाम पर 15 लाख रुपये पंजाब नेशनल बैंक के खाते से निकाल (Cyber Crime in Bilaspur) लिए. पीड़ित व्यक्ति पेंशन खाता चेक करवाने के लिए नेट बैंकिंग एक्टिवेट करवाने के लिए पंजाब नेशनल बैंक हरसौर गया. जहां ब्रांच मैनेजर ने कहा कि आप खुद पंजाब नेशनल बैंक की वेबसाइट पर जाकर नेट बैंकिंग एक्टिवेट कर सकते हैं.
Road Accident in Lahaul Spiti: मनाली लेह सड़क मार्ग पर ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, 3 लोगों की मौत
हिमाचल में बरसात के मौसम में आए दिन प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से सड़क दुर्घटनाएं (Road accident in himachal) सामने आ रही हैं. बुधवार को लाहौल स्पीति के दीपक ताल पर एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होने से 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए केलांग अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें:Sawan Month 2022: विष्कुंभ और प्रीति योग करेंगे मनाेकामनाएं पूरी, ऐसे प्रसन्न होंगे भोलेनाथ...