हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 9 PM - Vivek Kumar martyred in helicopter crash

तपोवन में शीतकालीन सत्र के पहले दिन माहौल काफी तनावपूर्ण रहा. सवर्ण आयोग के गठन की मांग को लेकर सवर्ण समाज के लोगों ने विधानसभा के बाहर काफी देर तक प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को सामान्य वर्ग आयोग ( Samanya varg aayog in himachal) करने की घोषणा पर मजबूर कर दिया. ऐसे में मुख्यमंत्री ने सवर्ण समाज के आंदोलन कारियों के बीच मे जाकर मध्यप्रदेश की तर्ज पर हिमाचल में सामान्य वर्ग आयोग बनाने का एलान किया. सीएम जयराम ने कहा कि आगामी बजट सत्र में सरकार विधानसभा में संवैधानिक रूप से सवर्ण आयोग के गठन को लेकर विधेयक लाया जाएगा.पढ़ें, रात 9 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

top ten news of himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Dec 10, 2021, 9:01 PM IST

सीडीएस जनरल बिपिन रावत को उनके दोस्तों ने दी श्रद्धांजलि, स्कूल के दिन याद कर बोले- वे अंतर्मुखी विद्यार्थी थे

शिमला के निजी स्कूल सेंट एडवर्ड में सीडीएस जनरल बिपिन रावत के लिए श्रद्धांजलि कार्यक्रम (Tribute program at St. Edward School) का आयोजन किया गया. इस मौके पर स्कूल प्रबंधन और उनके सहपाठी रहे पूर्व विद्यार्थियों ने भी श्रद्धांजलि दी. इस दौरान (Friends of Bipin Rawat paid tribute) धर्मपाल कपूर और चेतन शर्मा ने बताया की 1971 से 1973 तक जनरल बिपिन रावत ने शिमला के एडवर्ड स्कूल से स्कूली शिक्षा (Bipin Rawat Edward School student) ग्रहण की थी. उन्होंने बताया कि बिपिन रावत अंतर्मुखी विद्यार्थी थे और हमेशा हंसते रहते थे .

जयराम सरकार ने हिमाचल में सामान्य वर्ग आयोग के गठन की घोषण की, सीएम ने लोगों से की ये अपील

तपोवन में शीतकालीन सत्र के पहले दिन माहौल काफी तनावपूर्ण रहा. सवर्ण आयोग के गठन की मांग को लेकर सवर्ण समाज के लोगों ने विधानसभा के बाहर काफी देर तक प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को सवर्ण आयोग का गठन (सामान्य वर्ग आयोग, Samanya varg aayog in himachal) करने की घोषणा पर मजबूर कर दिया. ऐसे में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सवर्ण समाज के आंदोलन कारियों के बीच मे जाकर मध्यप्रदेश की तर्ज पर हिमाचल में सामान्य वर्ग आयोग बनाने का एलान किया. सीएम जयराम ने कहा कि सवर्ण समाज को आश्वासन दिया कि आगामी बजट सत्र में सरकार विधानसभा में संवैधानिक रूप से सवर्ण आयोग के गठन को लेकर विधेयक लाया जाएगा.

सीडीएस जनरल रावत की परछाई थे लांस नायक विवेक कुमार, शौर्य और बलिदान से सजी है हिमाचल की सैन्य विरासत

भारत देश ने अपने महान जनरल को खो (Lance Naik Vivek Kumar) दिया है. देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत की सुरक्षा में साये की तरह रहने वाले हिमाचल के वीर सपूत लांसनायक विवेक कुमार ने भी इस हादसे में शहीद हो गए हैं. हिमाचल की वीर प्रसूता भूमि में विवेक कुमार जैसे (CDS Bipin rawat death) अनेक शूरवीरों ने जन्म लिया है और ये परंपरा निरंतर जारी है. हिमाचल की भूमि को देश को चार परमवीरों को जन्म देने का सौभाग्य (Tamilnadu army helicopter crash) मिला है.

शहीद लांस नायक विवेक कुमार के पिता दिल्ली पहुंचे, शनिवार को पार्थिव शरीर पहुंचने की संभावना

तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर (Helicopter crashes in Coonoor)में शहीद हुए लांस नायक विवेक कुमार (Lance Naik Vivek Kumar)का पार्थिव शरीर शनिवार को जयसिंहपुर उपमंडल के ठेहडू गांव में पहुंचने की संभावना है.शहीद विवेक कुमार के पिता रमेश चंद और चाचा का लड़का दिल्ली (Vivek Kumar family reached Delhi) पहुंच गए .उन्हें वहां शव की शिनाख्त के लिए बुलाया गया है.

सीडीएस जनरल रावत की परछाई थे लांस नायक विवेक कुमार, शौर्य और बलिदान से सजी है हिमाचल की सैन्य विरासत

भारत देश ने अपने महान जनरल को खो दिया है. देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत की सुरक्षा में साये की तरह रहने वाले हिमाचल के वीर सपूत लांस नायक विवेक कुमार (relation of Vivek Kumar with Bipin Rawat ) भी इस हादसे में शहीद हो गए हैं. हिमाचल की वीर प्रसूता भूमि में विवेक कुमार (Lance Naik Vivek Kumar martyred in helicopter crash) जैसे अनेक शूरवीरों ने जन्म लिया है और ये परंपरा निरंतर जारी है. हिमाचल की भूमि को देश को चार 'परमवीरों' को जन्म देने का सौभाग्य मिला है.

LANDSLIDE IN SHIMLA: शिमला में नौटी खड्ड सड़क पर गिरा ढांक से मलबा, हादसे में एक मौत दो मजदूर घायल

शिमला के नौटी घड्ड में लैंडस्लाइड (LANDSLIDE IN SHIMLA) की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि घटना में दो अन्य गंभीर रूप से घायल गया. सड़क की मरम्मत के वक्त यह हादसा हुआ. घायल मजूदरों का इलाज सुन्नी अस्पताल में चल रहा है.

महाविद्यालय उत्कृष्ट योजना: पीजी कॉलेज बिलासपुर में जल्द पक्षियों पर शोध होगा शुरू

प्रदेश के बिलासपुर काॅलेज में पक्षियों पर शोध (Research on birds in Bilaspur College) होगा. काॅलेज प्राचार्य नीना वासुदेवा ने बताया कि काॅलेज को महाविद्यालय उत्कृष्ट योजना के तहत एक करोड़ की ग्रांट जारी की गई, जिसमे 75 प्रतिशत राशि मिल चुकी है. काॅलेज में (Govt PG College BILASPUR) इस पैसे से रिसर्च सेंटर सहित अन्य कई विशेष कार्य करवाए जा रहे हैं.

रिकांगपिओ में महिला बाल विकास विभाग की ओर से कार्यशाला आयोजित, लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम 2013 के बारे में किया जागरूक

महिला बाल विकास विभाग किन्नौर द्वारा रिकांगपिओ में (women safety workshop in Rekong Peo) कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ हो रहे लैंगिक उत्पीड़न के मामलों पर (Workshop on Sexual Harassment in Kinnaur) चर्चा की गई और महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया गया.

कुल्लू 22 दिसंबर को 7 किलोमीटर तेज चलेगा पैदल, वॉकथान एंड ईट राइट मेले का आयोजन

कुल्लू में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 22 दिसंबर को ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में (Program on 22nd December in Kullu)वॉकथान एंड ईट राइट (तेज चाल व ईट राइट मेले) (Eat Right Fair in Kullu)का आयोजन किया जाएगा. शहर इस दौरान 7 किलोमीटर पैदल तेज चलेगा.

शिमला में चिट्टा बरामद, जानें आरोपी के पास कितना मिला अवैध नशा

हिमाचल प्रदेश में लगातार नशे का काला कारोबार (shimla chitta case) बढ़ता जा रहा है. पुलिस आए दिन नशा तस्करों को पकड़ रही है. ताजा मामला राजधानी शिमला का जहां, पुलिस ने एक व्यक्ति के पास से 39.1 ग्राम चिट्टा बरामद (Shimla Police recovered chitta) किया. वहीं, बीते दिन वीरवार को भी पुलिस ने देर रात दो युवकों को चिट्टा संग पकड़ा था. पुलिस ने युवकों के पास से 12.99 ग्राम चिट्टा बरामद(shimla police arrested man with chitta) किया.

ये भी पढ़ें:फास्ट फूड के दौर में देश को पारंपरिक अनाज का स्वाद चखाएगा हिमाचल, कोदा-कावणी और ओगले के गुण जानेंगे देशवासी

ABOUT THE AUTHOR

...view details