हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 7 PM - opium cultivator arrested in kullu

हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पांचवें (Winter Session of Himachal assembly) और अंतिम दिन बुधवार को प्रश्नकाल में देहरा के विधायक होशियार सिंह ने लोक निर्माण विभाग पर 2.70 करोड़ के घोटाले का आरोप (Hoshiyar Singh accuses PWD of scam) लगाया. वहीं हिमाचल कांग्रेस के मुखिया कुलदीप राठौर ने धर्मशाला के जोरावर मैदान में युवा कांग्रेस पर हुए लाठी चार्ज (lathi charge on Youth Congress) पर दुख जाहिर किया है. पढ़ें, शाम 7 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

TOP TEN NEWS OF HIMACHAL
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Dec 15, 2021, 6:59 PM IST

Himachal Vidhan Sabha: विधायक होशियार सिंह ने पीडब्ल्यूडी पर लगाए घोटाले के आरोप, सरकार ने दी ये सफाई

हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पांचवें (Winter Session of Himachal assembly) और अंतिम दिन बुधवार को प्रश्नकाल में देहरा के विधायक होशियार सिंह ने लोक निर्माण विभाग पर 2.70 करोड़ के घोटाले का आरोप (Hoshiyar Singh accuses PWD of scam) लगाया. उन्होंने कहा कि बिना सड़क बनाए रोड़ सेफ्टी के उपकरण खरीदे गए हैं. वहीं, सड़कें सिर्फ कागजों में बनाई गई हैं और ठेकेदारों को लाभ पहुंचाया गया है.

पालमपुर में नक्शों को लेकर परेशानी, पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने मंत्री सुरेश भारद्वाज को सौंपा ज्ञापन

पालमपुर नगर निगम व नगर नियोजन कार्यालयों के अन्तर्गत लोगों को हो रही समस्याओं को लेकर पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने मंत्री सुरेश भारद्वाज को (Former MLA Praveen meet Minister Bhardwaj ) ज्ञापन दिया.उन्होंने कहा कि पालमपुर के लोगों की शिकायत है कि नगर निगम कार्यालय व नगर नियोजन कार्यालय लोगों के लिए लगातार मुसीबत बनते जा रहे.आम आदमी को दोनों कार्यालयों में अपने निजी भवनों के नक्शों को पास कराने के लिए परेशानियों का सामना(Maps pending in Palampur MC) करना पड़ रहा है.

धर्मशाला में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज पर भड़के राठौर, जांच की उठाई मांग

हिमाचल कांग्रेस के मुखिया कुलदीप राठौर ने धर्मशाला के जोरावर मैदान में युवा कांग्रेस पर हुए लाठी चार्ज (lathi charge on Youth Congress) पर दुख जाहिर किया है. उन्होंने सरकार पर जनता की आवाज दबाने का आरोप लगाते हुए इस घटना की जांच करने और लाठीचार्ज के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई (PCC Chief Rathore demanded inquiry) की मांग की है. सरकार प्रदेश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से निपटने में पूरी तरह असफल साबित हो रही है. सरकार की न तो कोई दिशा है और न ही कोई दशा.

दिल्ली और चंडीगढ़ के हिमाचल भवन में सरकार ने खोले शिकायत निवारण प्रकोष्ठ

सामान्य प्रशासन विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि नई दिल्ली, चंडीगढ़ और निकटवर्ती क्षेत्रों में रहने वाले हिमाचल के लोगों की सुविधा के लिए हिमाचल सदन, नई दिल्ली और हिमाचल भवन चंडीगढ़ (Himachal Bhawan Chandigarh) में शिकायत निवारण प्रकोष्ठ (सीएम विंडो) खोले गए हैं. उल्लेखनीय है कि हिमाचल के लोग दिल्ली और चंडीगढ़ में (Himachali People in Delhi and Chandigarh) काम के लिए जाते हैं तो उस समय हिमाचल भवन में ठहरने की व्यवस्था होती है, लेकिन लंबे समय से प्रदेश वासियों की मांग थी कि हिमाचल भवन दिल्ली और चंडीगढ़ में अगर कोई शिकायत करनी होती तो इसके लिए कोई व्यवस्था नहीं थी.

करसोग में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के भरे जाएंगे 22 पद, अधिसूचना जारी

करसोग उपमंडल में नौकरी की तालाश (government jobs in himachal) कर रही महिलाओं के लिए रोजगार प्राप्त करने का सुनहरा अवसर है. करसोग में विभिन्न पंचायतों के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं (Anganwadi workers in Karsog) के 22 खाली पद भरे जाएंगे. नए साल में 6 और 7 जनवरी को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के लिए एसडीएम कार्यालय में साक्षात्कार होगा. बाल विकास परियोजना अधिकारी करसोग (Child Development Project Officer Karsog) ने इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी है.

सदर तहसीलदार ने बिलासपुर बस अड्डे का निरीक्षण कर चार दुकानदारों पर कसा शिकंजा, की ये कार्रवाई

बुधवार को सदर तहसीलदार हरि सिंह यादव ने बिलासपुर बस अड्डे का निरीक्षण (Sadar Tehsildar inspected Bilaspur bus stand) किया. निरीक्षण के दौरान अतिक्रमण (Encroachment problem in bilaspur bus stand) व अपनी दुकानों को सबलेटिंग (subletting problem in bilaspur bus stand) पर दिए जाने वालें दुकानदारों पर कार्रवाई (action against encroachment and subletting in bilaspur) भी की गई. वहीं, जिन दुकानदारों ने कई सालों से अपनी दुकान का रेंट नहीं दिया है, उन्हें भी विभाग की ओर से नोटिस जारी किए गए व दुकान को खाली करवाने के आदेश जारी किए गए.

Kullu Police: अफीम की खेती का आरोपी गिरफ्तार, 2020 से चल रहा था फरार

कुल्लू जिले के ठेला इलाके में साल 2020 में अफीम की खेती के मामले में फरार आरोपी को पुलिस की टीम ने गिरफ्तार (opium cultivator arrested in kullu) कर लिया है. आरोपी (Absconding accused of opium cultivation kullu) साल 2020 से ही फरार चल रहा था. कुल्लू पुलिस की टीम लगातार आरोपी की तलाश के लिए छापेमारी भी कर रही थी. वहीं, अब आरोपी घनश्याम को गिरफ्तार करने में पुलिस की टीम को सफलता हासिल हुई है. एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने मामले की पुष्टी की है.

OBC working Committee Training: अन्य पिछड़ा वर्ग सर्टिफिकेट को लेकर ये दिया गया संकेत

कांगड़ा में ओबीसी मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति का तीन दिवसीय शिविर का ( OBC Morcha camp in Kangra )आज समापन हो गया.ओबीसी कल्याण निगम के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश चौधरी ने कहा कि अन्य पिछड़ा वर्ग को एक वर्ष के लिए जारी किए जाने वाले सर्टिफिकेट को तीन साल की मान्यता मिल सकती है. इसके संकेत मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) कल्याण बोर्ड (OBC Welfare Board Himachal)की 12वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए.वहीं, प्रदेश में अन्य पिछड़े वर्गों की पहचान के लिए ओबीसी आयोग की (Himachal OBC Commission) स्थापना की गई.

हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद बिपिन रावत और अन्य अफसरों की याद में मनाली की कल्पना ठाकुर लगाएंगी 3000 पौधे
मनाली की रहने वाली बेटी कल्पना ठाकुर (plantation by kalpana thakur of manali) बीते दिन हेलीकॉप्टर हादसे में (Rawat martyred in helicopter crash) शहीद हुए सीडीएस स्व. विपिन रावत व अन्य सैन्य अधिकारियों को श्रद्धांजलि देगी और हिमालयी इलाकों में 3 हजार जंगली फलों के पौधों को भी रोपेगी. कल्पना का कहना है कि सैन्य अधिकारियों के शहीद होने से देश भर के लोग शोक में है और उन्हें कई संस्थाओं के द्वारा श्रद्धांजलि भी दी जा रही है. ऐसे में अब वे भी पौधारोपण कर सैन्य अधिकारियों को श्रद्धांजलि देने जा रही हैं, ताकि अन्य लोग भी इस कार्यक्रम के माध्यम से पर्यावरण सरंक्षण की ओर जागरूक हो सकें.

नाहन मेडिकल कॉलेज में खुलेगा एंट्री रेट्रो वायरल ट्रीटमेंट सेंटर, एड्स के मरीजों को मिलेगी सुविधा

सिरमौर जिला मुख्यायल नाहन में उपायुक्त कार्यालय सभागार में जिला स्तरीय एड्स रोकथाम और टीबी उन्मूलक कार्यक्रम की डीसी राम कुमार गौतम ने समीक्षा (district level meeting held in nahan) की. इस दौरान उन्होंने कहा कि एड्स के मरीजों की सुविधा के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज में एंटी रेट्रो वायरल उपचार (sirmaur anti retro viral treatment center) केंद्र खोला जाएगा. साथ ही, जिले में 1 से 30 जनवरी 2022 तक टीबी मुक्त जागरूकता अभियान चलाया जाएगा.

ये भी पढ़ें:Liquor and non veg ban in malana: मलाणा गांव में शराब और नॉनवेज पर प्रतिबंध, ग्रामीणों ने देवता के आदेशानुसार लिया निर्णय

ABOUT THE AUTHOR

...view details