हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल में अनार के बक्सों में मिले नोट के कतरन, निगम भंडारी बोले- टिकट मांगना उनका अधिकार, पढ़ें हिमाचल की खबरें 5 PM

पंजाब के बाद अब हिमाचल प्रदेश के सोलन में अनार के डिब्बे से 500, 200 और 100 रुपये के नोटों की कतरन मिले (Note clippings found in pomegranate boxes in Solan) हैं. ये रॉ मैटेरियल असली नोट के हैं या नकली नोट के इसकी पुष्टि नहीं हुई है. जिला पुलिस ने फोरेंसिक टीम को मामले की जानकारी दी (Indian currency clippings found in himachal) है. पढ़ें बड़ी खबरें...

NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल की खबरें

By

Published : Sep 12, 2022, 5:10 PM IST

पंजाब के बाद हिमाचल में अनार के बक्सों में मिले नोट के कतरन, जांच में जुटी पुलिस

पंजाब के बाद अब हिमाचल प्रदेश के सोलन में अनार के डिब्बे से 500, 200 और 100 रुपये के नोटों की कतरन मिले (Note clippings found in pomegranate boxes in Solan) हैं. ये रॉ मैटेरियल असली नोट के हैं या नकली नोट के इसकी पुष्टि नहीं हुई है. जिला पुलिस ने फोरेंसिक टीम को मामले की जानकारी दी (Indian currency clippings found in himachal) है.

हिमाचल में सरकार बदलते ही रैलियों का खर्च भाजपा से वसूल किया जाएगा: मुकेश अग्निहोत्री

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने हमीरपुर में प्रदेश डिपो संचालक समिति के राज्य स्तरीय सम्मेलन में मीडिया कर्मी से रूबरू होते हुए बयान दिया कि हिमाचल प्रदेश में सरकार बदलेगी और प्रगतिशील हिमाचल की रैलियों का खर्च भाजपा से वसूल किया जाएगा.

भाजपा ने युवाओं के साथ किया धोखा, हिमाचल में कांग्रेस 5 लाख युवाओं को देगी रोजगार: कृष्णा अल्लावरु

कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने शिमला में केंद्र की मोदी प्रदेश की जयराम सरकार (Krishna Allavaru Targets BJP) को घेरा है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने जनता को सिर्फ महंगाई, बेरोजगारी का तोहफा दिया है. उन्होंने दावा किया की प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही हर उस गारंटी को पूरा किया जाएगा जो कांग्रेस ने की है.

हिमाचल प्रदेश में बनेंगे 6 रोपवे, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

Ropeway in himachal pradesh: हिमाचल प्रदेश में 39 किलोमीटर लंबे छह रोपवे का निर्माण होगा. पांच रोपवे के निर्माण पर करीब 1,364 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जबकि कुल्लू स्थित रोपवे निर्माण की लागत राशि अभी तय नहीं है.

टिकट के लिए आवदेन करना युवा कांग्रेस का अधिकार, किन्नौर कांग्रेस के आरोप निराधार: निगम भंडारी

किन्नौर कांग्रेस में इन दिनों टिकट आवेदन को लेकर गुटबाजी (Ticket controversy in Kinnaur Congress) चल रही है. किन्नौर कांग्रेस द्वारा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष निगम भंडारी पर आरोप लगाए जा रहे हैं. किन्नौर से विधायक जगत सिंह नेगी और प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष निगम भंडारी दोनों ही विधानसभा टिकट की दावेदारी कर रहे हैं. ऐसे में किन्नौर कांग्रेस लगातार निगम भंडारी पर आरोप लगा रही है. वहीं, अब खुद निगम भंडारी ने अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों को निराधार बताया है.

लाहौल स्पीति की चंद्रताल झील में डूबा व्यक्ति, गोताखोर करेंगे तलाश

man drowned in chandratal: लाहौल स्पीति की स्पीति घाटी की चंद्रताल झील में बीती शाम के समय एक व्यक्ति के डूबने की सूचना है. लाहौल स्पीति प्रशासन के द्वारा व्यक्ति की तलाश के लिए सुंदरनगर से गोताखोर बुला लिए गए हैं जो चंद्रताल झील में लापता व्यक्ति की तलाश करेंगे.

'हिमाचल में भाजपा और कांग्रेस घबराहट में कर रही आम आदमी पार्टी की नकल'

हिमाचल प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही घबराई हुई हैं. यही कारण है कि दोनों पार्टियां आम आदमी पार्टी की नकल कर रही है. ये आरोप लगाए हैं आम आदमी पार्टी लोकसभा प्रभारी चमन राकेश आजटा ने. उन्होंने और क्या कहा जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

करसोग में चार मंजिल बस स्टैंड बनकर तैयार, 18 सितंबर को सीएम जयराम करेंगे उद्घाटन

(karsog bus stand ready) लंबे समय से बस स्टैंड की मांग कर रहे लोगों की मांग 18 सिंतबर को पूरी होगी. जब सीएम जयराम 3 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुए चार मंजिल बस स्टैंड का (jairam will inaugurate bus stand in Karsog) उद्घाटन करेंगे.

'हिमाचल की महिलाएं कर रही PM Narendra Modi का इंतजार, देना होगा महंगाई का हिसाब'

बिलासपुर के नैना देवी में कांग्रेस पार्टी द्वारा महिला सम्मेलन का (Congress Mahila Sammelan at Naina Devi) आयोजन किया गया. इस दौरान कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा भी उपस्थित रहीं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जब हिमाचल आएंगे तो प्रदेश की महिलाएं उनसे महंगाई के चलते बिगड़े रसोई के बजट का हिसाब मांगेगी. इस दौरान (Alka Lamba Targets BJP) उन्होंने भाजपा और आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा और दावा किया कि हिमाचल में कांग्रेस की ही सरकार बनेगी.

'आश्रय शर्मा से पार्टी के नेता करेंगे बात, कांग्रेस की रोजगार संघर्ष यात्रा से बौखलाई भाजपा'

आश्रय शर्मा ने कांग्रेस युवा रोजगार संघर्ष यात्रा सदस्य के पद से इस्तीफा (Aashray Sharma Resigns) दे दिया है. जिसके बाद भाजपा लगातार कांग्रेस पर निशाना साध रही है. वहीं, भाजपा के बयानों का पलटवार करने के लिए कांग्रेस मीडिया प्रभारी नरेश चौहान ने कहा कि भाजपा नेता बौखलाहट में हैं. उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि कांग्रेस की चिंता करने के बदले भाजपा अपनी चिंता करे. वहीं, उन्होंने कहा कि आश्रय शर्मा से पार्टी के बड़े नेता बात करेंगे.

ये भी पढ़ें:जगत सिंह नेगी ने सूरत नेगी को वन निगम उपाध्यक्ष के बजाए कहा लकड़हारा

ABOUT THE AUTHOR

...view details