हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 5 PM - रामपुर में दर्दनाक सड़क हादसा

प्रदेश कांग्रेस महासचिव और कसौली से पूर्व में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे विनोद सुल्तानपुरी ने कसौली से वरिष्ठ भाजपा नेता हरमेल धीमान का आम आदमी पार्टी में जाना (Hermail Dhiman Joins AAP) कांग्रेस के लिए शुभ संकेत करार दिया है. हिमाचल प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में भाजपा द्वारा प्रदेशभर में बैठकें का आयोजन किया जा रहा है. पढ़ें, शाम 5 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

ten news of himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Apr 13, 2022, 5:05 PM IST

हरमेल धीमान का 'आप' में जाना कांग्रेस के लिए सुखद, भाजपा को पड़ेगा डेंट: विनोद सुल्तानपुरी:प्रदेश कांग्रेस महासचिव और कसौली से पूर्व में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे विनोद सुल्तानपुरी ने कसौली से वरिष्ठ भाजपा नेता हरमेल धीमान का आम आदमी पार्टी में जाना (Hermail Dhiman Joins AAP) कांग्रेस के लिए शुभ संकेत करार दिया है. उन्होंने कहा कि हरमेल धीमान के जाने से कांग्रेस को 300-500 तक वोटों का फायदा (Vinod Sultanpuri reaction on Hermail Dhiman) होगा.

भाजपा प्रशिक्षण प्रकोष्ठ की हमीरपुर में बैठक, मिशन रिपीट पर भाजपा नेताओं का मंथन:हिमाचल प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में भाजपा द्वारा प्रदेशभर में बैठकें का आयोजन किया जा रहा है. इसी के तहत भारतीय जनता पार्टी प्रशिक्षण प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हमीरपुर सर्किट हाउस में आयोजित की गई. जिसमें प्रदेश भर से आए हुए पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया है और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने के लिए रूपरेखा तैयार की गई.

सड़क के उद्घाटन में न बुलाने पर भड़के विधायक विनय कुमार, सरकार पर लगाए भेदभाव के आरोप:सिरमौर के रेणुका में आधी अधूरी सड़कों के उद्घाटन करने पर विधायक विनय कुमार भड़क गए (MLA Vinay Kumar) है. उन्होंने सरकार पर वाहवाही लूटने के लिए सड़कों के उद्घाटन करने और स्थानीय विधायक की अनदेखी के आरोप लगाया है. शिमला में बुधवार को पत्रकार वार्ता के दौरान विधायक विनय कुमार ने कहा कि सिरमौर में सड़कों की हालत खस्ता है. सड़कों पर गड्ढे नहीं है, बल्कि गड्ढों में सड़कें हैं और ये सरकार सड़कों की हालत नहीं सुधार (Bad conditions of road in sirmaur) रही है.

विकास कार्यों में रोड़ा बन रही भाजपा सरकार, जनता को किया जा रहा गुमराह: अमित ठाकुर:सोलन में युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अमित ठाकुर ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया. अमित ठाकुर ने आरोप लगाते हुए कहा कंडाघाट उपमंडल में विकास कार्यों (development work in Kandaghat) को रोका जा रहा है. चाहे वो अस्पताल का काम हो, खेल मैदान या फिर कंडाघाट में बनने वाली सब्जी मंडी. अपनी राजनीति चमकाने के लिए कुछ भाजपा नेता मंत्रियों की गणेश परिक्रमा कर रहे हैं.

बढ़ती महंगाई ने तोड़ी लोगों की कमर! अब लोगों ने सरकार से लगाई मदद की गुहार:देश सहित हिमाचल में भी गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को घरों में इन दिनों महंगाई का तड़का लग रहा है. बाजार में हर चीज महंगी हो गई है. जिसका असर जनता पर साफ दिख रहा है. मुख्यमंत्री के गृह जिला मंडी में भी महंगाई ने गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार का जीना दुश्वार कर दिया है. लोगों ने सरकार से बढ़ रही महंगाई (Inflation in Himachal) पर अंकुश लगाने की मांग उठाई है.

किन्नौर जिले में बॉर्डर एरिया डवलेपमेंट प्लान को गति न मिलने से भड़के जगत नेगी, सरकार पर लगाए ये आरोप:किन्नौर जिले में चीन से लगे क्षेत्रों में विकास कार्यों में गति नहीं मिलने पर विधायक जगत सिंह नेगी ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना (jagat singh negi accused the jairam government) साधा है. उन्होंने कहा कि जनजातीय जिला किन्नौर में बॉर्डर एरिया डवलेपमेंट प्लान (Border area with China in tribal district Kinnaur) के तहत बजट नहीं आने से आज चीन सीमांत क्षेत्र के पंचायत क्षेत्रों मे सड़कें आधे-अधूरे रुके हुए हैं.

कुल्लू के गबरू गुरहर्ष ने आईएएस में हिमाचल में पहली बार राष्ट्रपति स्वर्ण पदक किया हासिल, बढ़ाया गौरव:कुल्लू शमशी से संबंध रखने वाले आईएएस गबरू गुरहर्ष ने हिमाचल प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया (Gabru Gurharsh won President Gold Medal) है. दरअसल हिमाचल में परली बार गबरू गुरहर्ष को ही राष्ट्रपति गोल्ड मेडल से नवाजा गया है. वहीं मेडल मिलने से गबरू गुरहर्ष के घर में खुशी (Kullu IAS Gabru Gurharsh) का माहौल है.

ऊना में बैसाखी पर्व पर पीरनिगाह में मेले का आयोजन, मंदिर में लगा श्रद्धालुओं का तांता:बैसाखी के पावन पर्व के अवसर पर उत्तर भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पीरनिगाह में मेले का आयोजन (Pirnigah Darbar Una) किया गया. सुबह सवेरे झंडा चढ़ाने की रस्म अदा करने के बाद मेला शुरू हुआ. मेले को लेकर मंदिर परिसर को रंग-बिरंगे फूलों से दुल्हन की तरह सजाया गया. वहीं ढोल-नगाड़े की थाप पर श्रद्धालु मंदिर पहुंचकर शीश नवाते रहे.

SHIMLA: शांति विहार वार्ड में गेट पर लगा दिए कमल के फूल, कांग्रेस के पूर्व पार्षद भड़के:शिमला नगर निगम द्वार शांति विहार वार्ड (Shanti Vihar Ward in Shimla) में लगाए जा रहे गेट पर विवाद खड़ा हो गया है. यहां पर भाजपा के मनोनीत पार्षद द्वारा गेट पर ही कमल के फूल लगाए गए हैं. जिस पर कांग्रेस के पूर्व पार्षद ने सवाल खड़े कर दिए हैं और इसको लेकर शिमला नगर निगम के आयुक्त को भी शिकायत दी है.

रामपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, कार सड़क से नीचे लुढ़कने से पति-पत्नी की मौके पर मौत:शिमला जिले के रामपुर में आए दिन सड़क हादसे (Road accident in rampur) सामने आ रहे हैं. बुधवार को दोपहर करीब 12 बजे मुनिश में एक ऑल्टो कार नंबर एचपी 06बी -3507 डिबरी के साथ दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में दंपति की मौके पर ही मौत हो गई है. फिलहाल पुलिस आगामी कार्रवाई अमल में लाने में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details