हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें @5 PM - himachal today news

सोमवार को सीएम जयराम ठाकुर ने परिवार सहित मां ज्वाला के दर्शन किए. वहीं, भाजपा की चुनाव समिति की बैठक के बाद धर्मशाला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि चुनाव समिति की बैठक अच्छी रही और कई विषयों को लेकर सभी से चर्चा की गई. कांग्रेस विधायक आशा कुमारी ने प्रदेश की भाजपा सरकार को हर मोर्चे पर विफल करार दिया है. पढ़ें शाम 5 बजे तक की बड़ी खबरें...

हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें
top ten news of himachal pradesh

By

Published : Oct 4, 2021, 5:03 PM IST

मां ज्वाला के दरबार में CM ने परिवार सहित टेका मत्था, नवरात्र में हवन को लेकर ये दिया निर्देश

सोमवार को सीएम जयराम ठाकुर ने परिवार सहित मां ज्वाला के दर्शन किए. इस दौरान मंदिर के पुजारियों के नवरात्रि के दौरान हवन पर लगे प्रतिबंध को हटाने का आग्रह किया गया. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को प्रतिबंध हटाने के निर्देश दिए.

उपचुनावों में हमारी ही होगी जीत, जल्द की जाएगी नामों की घोषणा: CM जयराम ठाकुर

भाजपा की चुनाव समिति की बैठक के बाद धर्मशाला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि चुनाव समिति की बैठक अच्छी रही और कई विषयों को लेकर सभी से चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि इन उपचुनावों में संभावित नामों पर चर्चा की गई और नामों के पैनल को दिल्ली भेज दिया गया है और जल्द नामों की घोषणा हो जाएगी. मुख्यमंत्री जयराम ने कहा कि भाजपा इन चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार है और सभी उपचुनावों में हम जीत दर्ज करेंगे.

कांग्रेस एकजुट लेकिन बीजेपी में गुटबाजी हावी, सीएम बदलने और बनने की लगी है होड़: आशा कुमारी

कांग्रेस विधायक आशा कुमारी ने प्रदेश की भाजपा सरकार को हर मोर्चे पर विफल करार दिया है. आशा कुमारी ने कहा कि भाजपा में गुटबाजी हावी है, जबकि कांग्रेस में कोई गुट नहीं है और पार्टी पूरी तरह से एकजुट है. उन्होंने कहा कि, उपचुनाव को लेकर कांग्रेस पहले से ही तैयार है. उन्होंने कहा कि उपचुनावों में सरकार को घेरने के लिए मुद्दों की कोई कमी नहीं है.

लखीमपुर खीरी हिंसा: पांवटा साहिब और हमीरपुर में किसानों के हक में उठी आवाज, कड़ी कार्रवाई की मांग

किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अनिंदर सिंह नॉटी पांवटा साहिब के एसडीएम कार्यालय के बाहर सोमवार सुबह सांकेतिक धरने पर बैठे. वहीं, भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पूरे भारतवर्ष के किसान सड़कों पर हैं और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. हमारी मांग है कि उत्तर प्रदेश सरकार को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करके राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए. मृतक किसानों के परिवारों को एक करोड़ पर मुआवजा दिया जाए. वहीं, दूसरी ओर एसडीएम हमीरपुर के माध्यम से सीटू पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है और इस मामले में दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग उठाई है.

रामपुर आ रही HRTC की बस पर पहाड़ी से गिरे पत्थर, सवारियों को आईं चोटें

किन्नौर के निगुलसरी के समीप पहाड़ी से पत्थर गिरने से एचआरटीसी की बस में बैठे कुछ लोगों को चोटें आई हैं गनीमत यह रही कि, हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है.

Lakhimpur Kheri Violence: कुल्लू में किसान सभा का प्रदर्शन, कड़ी कार्रवाई की मांग

जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में हुई घटना को लेकर हिमाचल किसान सभा के द्वारा इस घटना के विरोध में प्रदर्शन किया गया. किसान सभा के सदस्यों ने सरवरी से लेकर ढालपुर होते हुए एक रैली निकाली और डीसी कुल्लू के कार्यालय के बाहर अपना विरोध जताया.

जयराम सरकार की बड़ी सौगात, 92 करोड़ से रोशन होगा नाहन विधानसभा क्षेत्र

हिमाचल विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और नाहन से बीजेपी विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर ने नाहन विधानसभा क्षेत्र के लोगों को बड़ी सौगात दी है. विधानसभा क्षेत्र में 92 करोड़ रुपये की लागत से 5 सब स्टेशन का जल्द ही निर्माण होगा. सरकार से इसकी मंजूरी मिल गई है.

निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ छात्र अभिभावक मंच ने खोला मोर्चा

निजी स्कूलों की मनमानी लूट के खिलाफ छात्र अभिभावक मंच ने शिक्षा निदेशालय के बाहर प्रदर्शन किया. मंच के राज्य संयोजक विजेंद्र मेहरा ने आरोप लगाया कि, प्रदेश सरकार की नाकामी और मिलीभगत के कारण निजी स्कूल दोबारा से मनमानी पर उतर आए हैं. निजी स्कूलों में फीस बढ़ाई जा रही है लेकिन सरकार और शिक्षा विभाग उन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहें हैं, जिसे बर्दाशत नहीं किया जाएगा.

पुलों की समस्या को लेकर गंभीर हुआ कुल्लू ब्लॉक उप प्रधान संघ, इन मांगों को लेकर सरकार को भेजा ज्ञापन

कुल्लू जिले में पुलों की समस्या को लेकर कुल्लू ब्लॉक उप प्रधान संघ ने सोमवार को बैठक की. इस दौरान भुंतर वैली ब्रिज और भूतनाथ पुल की दयनीय स्थिति के बारे में चर्चा की गई. उप प्रधान संघ के सचिव रिंकू शाह ने कहा कि जिला प्रशासन के माध्यम से सरकार को मांग पत्र भेजा जा रहा है. ताकि दोनों पुलों की दयनीय स्थिति में जल्द से जल्द सुधार हो.

हमीरपुर में ऑल इंडिया रिवर राफ्टिंग मैराथन सीरीज का आगाज, देश भर की 28 टीमें ले रहीं हिस्सा

हमीरपुर जिले के नादौन इलाके में ब्यास नदी में ऑल इंडिया रिवर राफ्टिंग मैराथन सीरीज का आगाज सोमवार को हुआ. इस प्रतियोगिता में देश भर की महिला और पुरुष वर्ग की 28 टीमें भाग ले रही हैं. प्रतियोगिता का आगाज खेल मंत्री राकेश पठानिया ने किया.

ये भी पढ़ें:KULLU: रामशिला से वाया नग्गर होते हुए मनाली तक का सफर होगा सुहावना, जानें कैसे

ABOUT THE AUTHOR

...view details