हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें @ 3 PM

राजधानी शिमला में नगर निगम चुनाव (Shimla MC election) और विधानसभा चुनाव (Himachal assembly election 2022) से पहले आम आदमी पार्टी शहरवासियों को दिल्ली केजरीवाल मॉडल को बताने में जुट गई है. मंडी जिले के गोहर सिविल अस्पताल (Gohar Civil Hospital) में पिछले 10 दिनों से चल रहे स्वास्थ्य कैंप के अंतिम दिन ऑपरेशन के लिए बुलाई गई महिला की इंजेक्शन लगाने के बाद मौत (Woman died in Gohar Hospital Mandi) हो गई. पढ़ें, दोपहर 3 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें....

top ten news of himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें

By

Published : Apr 30, 2022, 3:00 PM IST

MANDI: इंजेक्शन लगते ही महिला ने तोड़ा दम, अस्पताल में जमकर हुआ हंगामा:मंडी जिले के गोहर सिविल अस्पताल (Gohar Civil Hospital) में पिछले 10 दिनों से चल रहे स्वास्थ्य कैंप के अंतिम दिन ऑपरेशन के लिए बुलाई गई महिला की इंजेक्शन लगाने के बाद मौत हो गई (Woman died in Gohar Hospital Mandi).महिला की मौत की खबर सुनते ही अस्पताल परिसर में लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई और स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के खिलाफ खूब नारेबाजी की गई. जिस पर सूचना मिलते ही गोहर पुलिस टीम मौके पर पहुंची भीड़ को शांत कराया.

चुनाव नजदीक आते ही एक्टिव हुई AAP, शिमला में डोर टू डोर कैंपेन कर बताया 'दिल्ली मॉडल':राजधानी शिमला में नगर निगम चुनाव (Shimla MC election) और विधानसभा चुनाव (Himachal assembly election 2022) से पहले आम आदमी पार्टी शहरवासियों को दिल्ली केजरीवाल मॉडल को बताने में जुट गई है. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने निगम के 41 वार्डों में जाकर पार्टी की नीतियों और योजनाओं का प्रचार प्रसार करना शुरू कर दिया है. शनिवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शिमला विधानसभा क्षेत्र और नगर निगम शिमला के समरहिल क्षेत्र का दौरा किया. जहां लोगों को आम आदमी पार्टी की नीतियों और योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया.

एक्शन मोड में नाहन नगर परिषद, किराये का भुगतान न करने वालों की दुकानें होंगी खाली:देश की सबसे पुरानी नगर परिषदों (Nahan Municipal Council Meeting) में शुमार नाहन नगर परिषद के तहत लंबे समय से किराये का भुगतान न करने वालों दुकानदारों को जल्दी ही अपनी दुकानें खाली करनी पड़ सकती है. शुक्रवार को नगर परिषद की मासिक बैठक आयोजित की गई, जिसमें शहर के विकास कार्यों पर चर्चा के साथ-साथ कई अहम निर्णय भी लिए गए. बैठक में सबसे महत्वपूर्ण फैसला लंबे समय से नगर परिषद की दुकानों के किराये का भुगतान न करने वाले दुकानदारों पर लिया गया.

हमीरपुर जनपद में बनेंगी दस नई सड़कें, कनेक्टिविटी को करेंगी सुदृढ़ः अनुराग ठाकुर:मीरपुर जनपद में दस नई सड़कों को निर्माण (Public works department Himachal) होगा. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस सड़कों के निर्माण को मंजूरी दिए जाने की जानकारी लोगों से साझा की है. उन्होंने कहा कि जनपद हमीरपुर में दस नई सड़कों के निर्माण को मंजूरी मिल गई है. हमीरपुर जनपद में 10 नई सड़कों की मंजूरी मिलने से कनेक्टिविटी सुदृढ़ होगी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारे दैनिक जीवन में सड़कों की उपयोगिता सर्वविदित है. सड़कों का निर्माण विकास का परिचायक है और हिमाचल प्रदेश रोड कनेक्टिविटी और सड़क निर्माण में बाकी पहाड़ी राज्यों से कहीं आगे खड़ा है.

कांग्रेस की JOAIT पेपर रद्द करने की मांग, यदुपति ठाकुर ने भाजपा पर लगाया ये आरोप:हिमाचलप्रदेश में हाल ही में हुएआईटी पेपर लीक होने का मामला सामने आया था. सरकार ने इसकी जांच के लिए कमेटी का गठन भी किया, लेकिन कांग्रेस लगातार सरकार पर निशाना साध रही है. कांग्रेस पेपर को रद्द करने की मांग कर रही है. वहीं, कांग्रेस ने भाजपा पर चोर दरवाजे से चहेतों को नौकरियां देने का आरोप भी लगाया.युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष यदुपति ठाकुर ने कहा (Youth Congress Working President Yadupati Thakur)कि जेओए पेपर लीक हो गया.यह बहुत बड़ा स्कैम, लेकिन सरकार पेपर रद्द रखने के बजाय जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई करने की बात कह रही है, जबकि सरकार को पहले पेपर रद्द करना चाहिए.

Kangra: सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए अभियान शुरू:जयराम सरकार ने 60 वर्ष से ऊपर के सभी पात्र व्यक्तियों को नई सामाजिक सुरक्षा पेंशन की नोटिफिकेशन जारी(Notification of social security pension issued) कर दी,जिसके चलते अब पात्र व्यक्तियों को बढ़ी हुई पेंशन प्रदान की जाएगी. उपायुक्त कांगड़ा डॉ.निपुण जिंदल ने बताया कि वृद्धजनों को बगैर आय सीमा को दी जाने वाली पेंशन के लिए एक सर्वव्यापक अभियान की शुरूआत की (Campaign started in Kangra)गई, ताकि कोई भी पात्र वृद्धजन सामाजिक सुरक्षा पेंशन से वंचित न रह पाए.

यमुना के तट पर कूड़े की डंपिंग, लोगों का सांस लेना मुश्किल:हिमाचल प्रदेश में एकमात्र शहर पांवटा साहिब से होकर गुजरती यमुना नदी लगातार प्रदूषित होती जा (Yamuna river in Paonta Sahib) रही है. एनजीटी के आदेशों की यहां पर जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है. यमुना नदी के किनारे गंदगी के ढेर देख कर हर कोई हैरान (Yamuna river Polluted in Paonta Sahib) है. यही नहीं आसपास के घरों में रह रहे लोग भी बदबू, गंदगी और मक्खी मच्छरों से परेशान हो चुके हैं. लोगों का कहना है कि शिकायत करने के बावजूद भी समस्याएं जस की तस बनी हुई है.

स्वागत गेट पर 'कमल' लगाने पर नगर निगम शिमला की बैठक में हंगामा, कांग्रेस पार्षदों ने जताई आपत्ति:शिमला नगर निगम के शांति विहार वार्ड में स्वागत गेट (Welcome Gate in Shanti Vihar Ward) पर भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल का फूल लगाने का मामला गरमा गया है. नगर निगम शिमला की मासिक बैठक में शुक्रवार को कांग्रेस के पार्षदों ने इसको लेकर जमकर हंगामा किया. पढ़ें पूरी खबर...

डीजीपी ने बरमाणा में किया बिटिया फाउंडेशन का निरीक्षण, जानें क्या कहा:बिटिया फाउंडेशन मुख्यालय बरमाणा (Bitiya Foundation Headquarters Barmana)में शनिवार को डीजीपी संजय कुंडू पहुंचे. इस अवसर पर उन्होंने बिटिया फाउंडेशन के कार्यो कीविस्तृत रिपोर्ट पढ़ी. डीजीपी ने इस दौरान निरीक्षण कर कार्यालय में स्थापित महिलाओं को रोजगार देनी वाली पत्तल मशीन भी देखी.डीजीपी कुंडू ने कहा कि फाउंडेशन का यह प्रयास बेहतर है .ऐसे कार्यो से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की नई दिशा मिल रही हैं.

स्कूलों में शौचालय की सफाई को सरकार के पास नहीं बजट, छात्रों से सालाना वसूला जा रहा शुल्क:राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय करसोग में सफाई के लिए अलग से बजट की व्यवस्था न होने और स्कूलों की सफाई के लिए कर्मचारी की तैनाती का प्रावधान न होने का बोझ छात्रों पर डाला गया है. वह ऐसे कि, स्कूल में बने शौचालय की सफाई व्यवस्था के लिए छात्रों से सालाना 100 रुपये शुल्क वसूला जा रहा है. पढे़ं पूरी खबर...

ये भी पढ़ें:किसानों-बागवानों की समस्याएं हजार, समाधान के लिए सरकार से गुहार

ABOUT THE AUTHOR

...view details