हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 3 PM - Petrol Diesel Rates in Himachal

चंबा जिले के चमयाग के करीब एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी (Car fell into trench). हादसे में वैक्सीनेशन कैंप (vaccination camp) से लौट रहे एक डॉक्टर की मौत हो गई है. मृतक की पहचान मंडी निवासी अंकुश के रूप में हुई है. हादसे की पुष्टि एसपी चंबा अरूल कुमार ने की है. पढ़ें, 3 बजे तक की हिमाचल की बड़ी खबरें...

TOP TEN NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Nov 18, 2021, 3:05 PM IST

MANDI: स्टेट नारकोटिक्स टीम ने चरस के साथ घीड़ी में पकड़ा 51 वर्षीय व्यक्ति, मामला दर्ज

मंडी जिले के बीएसएल थाना क्षेत्र (BSL Police Station Area) के तहत एक व्यक्ति के कब्जे से हिमाचल प्रदेश पुलिस की स्टेट नारकोटिक्स टीम (State Narcotics Team of Himachal Pradesh Police) ने 678 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल (achieve success)की है. मामले की पुष्टि एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री (SP Mandi Shalini Agnihotri)ने की हैं. उन्होंने कहा कि नशे का काला कारोबार करने वाले लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं किया जाएगा.

चंबा में सड़क हादसा, वैक्सीनेशन कैंप से लौट रहे डॉक्टर की मौत

चंबा जिले के चमयाग के करीब एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी (Car fell into trench). हादसे में वैक्सीनेशन कैंप (vaccination camp) से लौट रहे एक डॉक्टर की मौत हो गई है. मृतक की पहचान मंडी निवासी अंकुश के रूप में हुई है. हादसे की पुष्टि एसपी चंबा अरूल कुमार ने की है.

अंतरराष्ट्रीय रेणुका मेले में आयुष विभाग की प्रदर्शनी, दी जा रही है ये जानकारी

श्री रेणुका जी मेले में आयुष विभाग (ayush department) की प्रदर्शनी कोरोना (corona) सहित अन्य रोगों से बचाव के बारे जानकारी दे रही है ताकि लोग इनके प्रयोग से जहां अपनी इम्युनिटी बढ़ा सकते हैं वहीं, कोरोना सहित अन्य रोगों से भी अपना बचाव कर सकते हैं. आयुष विभाग द्वारा औषधीय पौधों सहित संतुलित भोजन (balanced diet) एवं अन्य रोगों से भी बचाव के बारे में जागरूक किया जा रहा है.

सिरमौर: हरिपुरधार से लापता 24 वर्षीय युवक अनूप ठाकुर जंगल से मिला, 4 दिन से था लापता

सिरमौर जिले के हरिपुरधार से लापता युवक (Youth missing from Haripurdhar) को सुरक्षित जंगल से ढूंढ निकाला है. गेहल गांव से ताल्लुक रखने वाला यह 24 वर्षीय युवक अनूप ठाकुर (Anoop Thakur) पिछले चार दिन से लापता था. दरअसल अनूप ठाकुर 14 नवंबर की शाम से घर से लापता (Missing) था. युवक बैलों को चराने के लिए जंगल में गया हुआ था. मगर शाम को घर वापस नहीं लौटा. परिजनों ने युवक की तलाश शुरू की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. परिजनों ने पुलिस में भी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई.

SHIMLA: 2 लोगों से सोने और चांदी के आभूषण और 6 लाख रुपये कैश बरामद

शिमला पुलिस (Shimla Police) ने रोहड़ू में नाके के दौरान चेकिंग करने पर दो लोगों से लाखों रुपये व सोने चांदी के आभूषण पकड़े हैं और साथ में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है. 16 नवंबर को जब रोहड़ू में पुलिस गश्त पर थी तो सूचना मिली कि 2 व्यक्ति अवैध रूप से सोने चांदी के आभूषण ले जा रहे हैं. जिसके बाद पुलिस टीम (Police Team) ने एसआईयू और पीओ सेल के साथ मिलकर मेहंदली में नाका लगा दिया. नाके के दौरान दो लोगों की तलाशी ली गई तो उनके पास से 6 लाख 20 हजार रुपये नगद व 269.3 ग्राम सोने के आभूषण,1.61 किलो चांदी के आभूषण बरामद हुए.

जेसीसी की बैठक में भी उठाया जाएगा आउटसोर्स कर्मचारियों का मुद्दा: अश्वनी ठाकुर

कर्मचारियों की समस्याओं को हल करने के लिए 27 नवंबर को होने वाली जेसीसी की बैठक में आउटसोर्स कर्मचारियों का मुद्दा जोरों से उठाने की तैयारी चल रही है. अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष अश्वनी ठाकुर ने कहा कि यह हजारों कर्मचारियों की रोजी रोटी का मसला है और उन्हें उम्मीद है कि सरकार इस पर बड़ा ऐलान करेगी. इस मुद्दे को जेसीसी की बैठक में सही तरीके से उठाया जाएगा.

Paonta Sahib : गुरु पर्व के लिए दुल्हन की तरह सजा ऐतिहासिक गुरुद्वारा

सिखों के पहले गुरु नानक देव जी के 552वें प्रकटोत्सव के लिए पांवटा के ऐतिहासिक गुरूद्वारे को पूरी तरह सजाया दिया गया है और तीन दिवसीय प्रकाश उत्सव का आगाज भी बुधवार से हो गया है. इस बार कोरोना महामारी के चलते गुरु पर्व पर तीन वर्ष बाद भव्य नगर कीर्तन (grand nagar kirtan) कोरोना प्रोटोकॉल के तहत निकलेगा. वहीं, 19 नवम्बर को सभी कार्यक्रम सम्पन्न हो जाएंगे.

HIMACHAL WEATHER UPDATE: आने वाले एक हफ्ते तक कैसा रहेगा मौसम, एक क्लिक पर सारी जानकारी

हिमाचल (Himachal) में एक सप्ताह तक बारिश और बर्फबारी नहीं होगी, लेकिन सुबह -शाम ठंड में इजाफा होगा. मौसम विभाग (Meteorological Department) से मिली जानकारी के मुताबिक धूप खिली रहेगी ठंड का प्रकोप बढ़ता जाएगा. वहीं, केलांग (keylong) में तापमान माइनस 3.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.

Petrol Diesel Rates in Himachal: तेल कंपनियों ने जारी किए आज के रेट, जानें आपके शहर में क्या है कीमत

Petrol Diesel Rate in Himachal: दिवाली पर मिली तेल कीमतों में कटौती के बाद से कंपनियां लगातार ईंधन की कीमतों में बढ़त से राहत दे रही हैं. आज भी जारी हुए तेल की कीमतें पिछले स्तरों पर ही कायम हैं. त्योहार पर केन्द्र और राज्य सरकारों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती का ऐलान किया था. जिसके बाद अब तक कीमतों में और कोई बदलाव नहीं किया गया.

मंडी की जोई ठाकुर बनीं मिस हिमालय 2021, पैतृक गांव में खुशी का माहौल

Miss Himalaya-2021: मंडी जिले से सबंध रखने वाली जोई ठाकुर ने मिस हिमालय 2021 का खिताब अपने नाम कर न केवल अपना व बल्कि अपने परिवार का भी नाम रोशन किया है. बता दें कि दिल्ली में 13 से 15 नवंबर तक आयोजित हुई मिस हिमालय 2021 प्रतियोगिता में भूटान, चीन, भारत, नेपाल पाकिस्तान, अफगानिस्तान और तिब्बत से 15 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. भारत की और से प्रतिनिधित्व करते जोई ठाकुर ने मिस हिमालय 2021 का खिताब अपने नाम किया है.


ये भी पढ़ें-PAHARI BULLETIN: मनरेगा रे तहत जारी कीती गई धनराशि, जल्द ही पैसेयां रा होणा भुगतान: मंत्री वीरेंद्र कंवर

ABOUT THE AUTHOR

...view details