हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें @ 11 AM - शिमला में एएसआई ने की खुदकुशी

प्रदेश सरकार ने हिमाचल में एपीआई पार्क (API Park in Himachal) और कैप्सूल सैल निर्माण (Capsule cell manufacturing in Himachal) एवं फार्मुलेशन संबंधी गतिविधियों वाला फार्मा पार्क की स्थापना के लिए मेसर्स जेगस फार्मा प्राइवेट लिमिटेड के साथ समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित (Pharma Park in Himachal) किया है. हरियाणा सरकार जल्द ही हिमाचल प्रदेश की सीमा पर स्थित यमुनानगर जिले के आदि बद्री (Adi Badri Dam in Himachal) क्षेत्र के पास हिमाचल प्रदेश में 77 एकड़ जमीन पर आदि बद्री बांध का निर्माण करने जा रही है. पढ़ें सुबह 11 बजे तक की दस बड़ी खबरें...

NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें

By

Published : Jan 22, 2022, 11:03 AM IST

हिमाचल में फार्मा पार्क से सैंकड़ों युवाओं को मिलेगा रोजगार: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

प्रदेश सरकार ने हिमाचल में एपीआई पार्क (API Park in Himachal) और कैप्सूल सैल निर्माण (Capsule cell manufacturing in Himachal) एवं फार्मुलेशन संबंधी गतिविधियों वाला फार्मा पार्क की स्थापना के लिए मेसर्स जेगस फार्मा प्राइवेट लिमिटेड के साथ समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित (Pharma Park in Himachal) किया है. बता दें इस पार्क के लगने से प्रदेश के सैंकड़ों युवाओं को रोजगार मिलेगा.

राजस्व के बिना कोई भी प्रदेश समृद्ध नहीं बन सकता: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने राज्य कर एवं आबकारी (Tax Haat program Himachal) विभाग के टैक्स हाट कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि टैक्स हाट की स्थापना हिमाचल प्रदेश सरकार की 2021-22 की बजट घोषणा थी, जिसे आज पूरा कर लिया गया है. इसके माध्यम से सभी हितधारकों की कर से संबंधित जिज्ञासाओं एवं प्रश्नों का समयबद्ध उचित तरीके से निष्पादन हो सकेगा.

सरस्वती नदी का पुनरुद्धार: पीएम मोदी ने 3 अप्रैल 2014 को कुरूक्षेत्र में किया था वादा

हरियाणा सरकार जल्द ही हिमाचल प्रदेश की सीमा पर स्थित यमुनानगर जिले के आदि बद्री (Adi Badri Dam in Himachal) क्षेत्र के पास हिमाचल प्रदेश में 77 एकड़ जमीन पर आदि बद्री बांध का निर्माण करने जा रही है. इस बांध के निर्माण के लिए शुक्रवार को हरियाणा और हिमाचल के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए. इस दौरान दोनों राज्यों में मुख्यमंत्री भी वहां मौजूद रहे. समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि इस समझौता ज्ञापन से पीएम मोदी का सपना पूरा होगा. उन्होंने 3 अप्रैल, 2014 को कुरूक्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए सरस्वती नदी का पुनरूत्थान करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई थी.

आदिबद्री बांध निर्माण: हिमाचल और हरियाणा सरकार के बीच साइन हुआ MOU

करोड़ों रुपये की अनुमानित लागत से सरस्वती नदी का कायाकल्प होने जा रहा है. आदिबद्री क्षेत्र में बनने जा रहे बांध (construction of Adi Badri Dam) के लिए हिमाचल प्रदेश और हरियाणा सरकार ने समझौता ज्ञापन पर (HP Govt and Haryana signs MoU) हस्ताक्षर किए. बांध का निर्माण होने से 3 किलोमीटर की झील बनेगी, लिहाजा यह परियोजना जल संरक्षण, सिंचाई, पेयजल के साथ-साथ पर्यटन के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी.

मंडी में जहरीली शराब से 7 लोगों की मौत दुर्भाग्यपूर्ण, सरकार दोषियों पर करे सख्त कार्रवाई- नरेश चौहान

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता नरेश चौहान ने मंडी में जहरीली शराब से हुई मौत (mandi poisonous liquor case) को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है. उन्होंने कहा कि पहले यूपी-बिहार में इस तरह की घटनाएं सामने आती थी, लेकिन अब प्रदेश में भी जहरीली शराब बेची जा रही है.

सुलह में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, विशेषज्ञ डॉक्टर्स ने 260 मरीजों की जांची सेहत

सुलह विधानसभा के आयुर्वेद केंद्र साई भ्रांता में शुक्रवार को एक आयुर्वेदिक मल्टी स्पेशलिटी चिकित्सा शिविर (Medical camp in Sullah) का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने वर्चुअल माध्यम से जुड़कर किया. शिविर के दौरान यहां पहुंचे लोगों की जांच की गई और मुफ्त दवाइयां भी बांटी गई. इसके अलावा मरीजों को योग एवं आसन संबंधी जानकारी भी उपलब्ध करवाई गई.

शिमला में एएसआई ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

राजधानी शिमला में खुदकुशी के मामले (suicide cases in shimla) आए दिन सामने आ रहे हैं. जानकारी के अनुसार पुलिस लाइन भराड़ी में छठी बटालियन कोलर के एसडीआरएफ में तैनात इंस्पेक्टर शशि कुमार ने पुलिस लाइन भराड़ी में खुदकुशी कर ली. फिलहाल पुलिस थाना सदर की पुलिस नियमानुसार कार्रवाई अमल में ला रही है. एसपी डॉ. मोनिका भुटूगरू ने मामले (SP Monika on ASI suicide case) की पुष्टि की है.

रोहड़़ू में भीषण अग्निकांड, मकान जलकर हुआ राख

जिला शिमला में आए दिन आगजनी के मामले सामने आने लगे हैं. ताजा मामला उपमंडल रोहड़ू का है, जहां एक मकान जलकर राख हो (Fire incident in Chirgaon Rohru) गया. अग्निशमन अधिकारी डीसी शर्मा ने मामले की पुष्टि (DC Sharma on Chirgaon Fire ) की है.

हिमाचल पुलिस के कोरोना वॉरियर्स को किया गया सम्मानित, दी गई 3-3 लाख की प्रोत्साहन राशि

हिमाचल में कोरोना के चलते अपनी जान गवां चुके कोरोना योद्धाओं को शुक्रवार को शिमला में सम्मानित किया गया. मैनकाइंड फार्मा (Mankind Pharma honored corona warriors) के सीईओ राजीव जुनेजा ने पुलिसकर्मियों की सराहना करते हुए पुलिस मुख्यालय में दिवंगत पुलिस कोरोना योद्धाओं के परिजनों को प्रोत्साहन के रूप में उन्होंने तीन-तीन लाख रुपये की धनराशि का आवंटन किया. इस दौरान पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू भी यहां मौजूद रहे.

Mandi poisonous liquor case: हाईकोर्ट के न्यायधीश से कराई जाए जहरीली शराब मामले की जांच: कौल सिंह

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिले सुंदरनगर के स्लापड़ में जहरीली शराब पीने 7 लोगों की हुई मृत्यु (mandi poisonous liquor case) पर कांग्रेस के दिग्गज नेता कौल सिंह ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर जुबानी हमला बोला है. पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने मामले की जांच करने के लिए जो एसआईटी का गठन किया है उससे कुछ नहीं होने वाला है. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि इस मामले की जांच हाईकोर्ट के न्यायाधीश से कराई जाए, ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके.

ये भी पढ़ें:Seruvalsar lake Kullu: इस झील से जुड़ी हैं कुछ अविश्वसनीय कहानियां, हजारों की संख्या में पहुंचते हैं पर्यटक

ABOUT THE AUTHOR

...view details