हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें @ 1pm

जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में गोली लगने से एक 21 वर्षीय की मौत हो गई (Youth dies in Barshaini Kullu) है. मामला मणिकर्ण घाटी के बरशैणी में बुधवार रात करीब 11:40 बजे का है. गोली किसने चलाई और गोली कहां से आई इस बारे अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई.वहीं, सोलन के सलोगड़ा के हरठ गांव के साथ जंगल में नाले के पास एक अज्ञात व्यक्ति का गला -सड़ा शव (dead body found in solan)मिला है.

TOP TEN NEWS OF HIMACHAL PRADESH TILL 1 PM
हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें @ 1pm

By

Published : Apr 28, 2022, 12:59 PM IST

कुल्लू में गोलीकांड, कार में सवार 21 साल के युवक की मौत:जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में गोली लगने से एक 21 वर्षीय की मौत हो गई (Youth dies in Barshaini Kullu) है. मामला मणिकर्ण घाटी के बरशैणी में बुधवार रात करीब 11:40 बजे का है. गोली किसने चलाई और गोली कहां से आई इस बारे अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. वहीं. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी (Youth dies after being shot) है. युवक के शव का अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जा रहा है और पुलिस की टीम भी मौके पर जाकर इस दुर्घटना की जांच में जुट गई है.

Solan: सलोगड़ा के नाले में मिला शव, पुलिस जांच में जुटी:सलोगड़ा के हरठ गांव के साथ जंगल में नाले के पास एक अज्ञात व्यक्ति का गला -सड़ा शव (dead body found in solan)मिला है. पंचायत प्रधान ने शव की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शिमला आईजीएमसी भेज दिया.

आपात स्थिति में पर्यटकों की मदद करेंगे पर्यटन कारोबारी, दुर्घटना के समय मौके पर ही दिया जाएगा प्राथमिक उपचार:कुल्लू जिले में अब ट्रैकिंग या साहसिक गतिविधियों के (Adventure sports in kullu) दौरान किसी को भी चोट आने पर उसे मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया जाएगा. पर्यटकों के साथ मौजूद साहसिक गतिविधियों से जुड़े हुए टूर ऑपरेटर उन्हें मौके पर ही प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराएंगे. ताकि किसी भी पर्यटक के साथ कोई दुर्घटना पेश न आ सके. कुल्लू स्वास्थ्य विभाग (Kullu Health Department) द्वारा अब इस दिशा में कदम उठाया गया है.

ऊना में अनोखी चोरी: सब्जी की दुकान से चार किलो नींबू ले भागा चोर:नींबू के दाम इन दिनों (lemon price) आसमान छू रहे हैं. इसका असर अब हर तरफ दिखने भी लगा है. नींबू के बढ़ते दाम को देखते हुए नींबू चोरी भी हो रहे हैं. जिला ऊना के उपमंडल मुख्यालय अंब के बाजार में सब्जी की एक दुकान में नींबू चोरी करने का (lemon stolen in Una) मामला सामने आया है. पढ़ें पूरी खबर...

संजय टंडन का कांग्रेस पर तंज- हिमाचल कांग्रेस का असली अध्यक्ष कौन ?:श्री नैना देवी में दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय आईटी एवं सोशल मीडिया प्रशिक्षण वर्ग की समाप्ति के दौरान भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर जमकर (Sanjay Tandon attack on opposition) हमला बोला. वहीं, उन्होंने आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा के मिशन रिपीट का भी दावा किया.

'चोर' के घर में निकला चोरी किए गए सामान का अंबार, जानें क्यों लोगों की लग गई लाइन:हमीरपुर जिले के भोरंज में टिक्करी मिन्हासा के एक घर में पुलिस ने चोरी का भारी सामान बरामद (Bhoranj police recovered stolen goods) किया है. वहीं, इस मामले में पंचायत प्रधान ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कई वर्षों टिककरी मिन्हासा ही नहीं बल्कि नजदीक के अन्य गांवों में भी चोरी के कारण दहशत थी. एसएचओ भोरंज सूरम सिंह (SHO Bhoranj Suram Singh on theft case) ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि टिक्करी मिन्हासा के सुरेंद्र कुमार के घर में चोरी का सामान बरामद हुआ है.

HIMACHAL HIGH COURT: सनवारा टोल प्लाजा में टैक्स वसूलने के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका 11 मई तक टली:सोलन जिले के सनवारा टोल प्लाजा में टोल टैक्स वसूलने के (Sanwara toll plaza) फैसले को चुनौती देने वाली याचिका की सुनवाई आगामी 11 मई तक टल गई है. पढ़ें पूरी खबर...

कुल्लू पुलिस ने बंजार में 6 किलो 200 ग्राम चरस की बरामद, 2 आरोपी गिरफ्तार:कुल्लू पुलिस को चरस की बड़ी खेप पकड़ने में कामयाबी मिली है. पुलिस ने उपमंडल बंजार के धामण पुल में नाकाबंदी के दौरान 6 किलो 200 ग्राम चरस बरामद (Accused Arrested With Charas In Banjar) की है. मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर...

हिमाचल को पशुचारा देने पर हरियाणा ने लगाई रोक, किसानों की बढ़ीं मुश्किलें:हरियाणा में पशुओं का चारा संकट गहराता (Animal feed crisis in Haryana) जा रहा है. जिसका असर हिमाचल में भी दिखाई दे रहा है. यमुनानगर जिला प्रशासन ने हिमाचल में आने वाली (banned the giving of straw to Himachal) गेहूं की तूड़ी यानी भूसा और पशुओं को खिलाया जाने वाला गेहूं पर रोक लगा दी है. यही नहीं पंजाब से हरियाणा होकर हिमाचल आने वाली तूड़ी को भी रोका जा रहा है.

बिजली संकट से जूझ रहे कई राज्य, हिमाचल में हो रहा सरप्लस उत्पादन:बिजली की मांग और कोयले की कमी के कारण कुछ राज्यों में बिजली के कट लगने भी शुरू हो गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक देश के बिजली संयंत्रों में कोयला भंडार बीते एक दशक के न्यूनतम स्तर पर है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में 27 हजार मेगावाट से अधिक विद्युत उत्पादन की क्षमता है, इस समय 10,600 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है. हिमाचल में रोजाना 200 लाख यूनिट बिजली औद्योगिक क्षेत्र में प्रयोग में आती है. गर्मियों में सरप्लस बिजली होने पर जून में हिमाचल सरकार बैंकिंग के जरिए देश के अन्य राज्यों को बिजली (surplus power generation in Himachal) देती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details