हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @1 pm

बुधवार सुबह 8 बजे से वीरवार सुबह 8 बजे तक 5113 वाहनों ने अटल टनल(atal tunnel) को आर-पार किया और लाहौल की बर्फीली वादियों(snowy plains of lahaul) को भी निहारा. अटल टनल(atal tunnel) बंद होने के बाद अब सैलानियों के लिए लाहौल घाटी का कोकसर स्नो प्वाइंट(koksar snow point) बन गया है. सोलन में एक युवक ने फांसी लगाकार खुदकुशी कर ली है. एएसपी सोलन अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि की है. पढ़ें दोपहर 1 बजे तक की खबरें...

हिमाचल प्रदेश की खबरें
top ten news of himachal pradesh

By

Published : Nov 25, 2021, 1:03 PM IST

रोहतांग दर्रा बन्द का असर, 24 घंटे में 5113 वाहनों ने आर-पार की अटल टनल

बुधवार सुबह 8 बजे से वीरवार सुबह 8 बजे तक 5113 वाहनों ने अटल टनल(atal tunnel) को आर-पार किया और लाहौल की बर्फीली वादियों(snowy plains of lahaul) को भी निहारा. अटल टनल(atal tunnel बंद होने के बाद अब सैलानियों के लिए लाहौल घाटी का कोकसर स्नो प्वाइंट(koksar snow point) बन गया है. रोजाना हजारों पर्यटकों की आवाजाही(tourist movement) से लाहौल घाटी के पर्यटन को भी पंख लग गए हैं और स्थानीय लोगों की आर्थिकी भी इससे मजबूत हो रही है.

SOLAN : फांसी लगाकर युवक ने दी जान, छानबीन में जुटी पुलिस

सोलन में एक युवक ने फांसी लगाकार खुदकुशी कर ली है. एएसपी सोलन अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि की है. एएसपी ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतक उत्तराखंड का रहने वाला था.

Paonta Sahib: पुरानी रंजिश के चलते आपस में भिड़ी महिलाएं, तेजधार हथियार से हमला

जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र(giripar area) के जामना में किसी बात को लेकर पहले दो महिलाओं के बीच में बहस हुई. बात इतनी बढ़ गई कि तेजधार हथियार(sharp weapon) से एक दूसरे को मारने का प्रयास किया. जिसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल(woman seriously injured) हो गई. घायल महिला काफी देर तक जमीन पर खून से लथपथ और बेहोश पड़ी रही. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम(police team) मौके पर पहुंची.

ROAD ACCIDENT: रैला में सड़क से नीचे लुढ़की जीप, चालक की मौत...3 घायल

हिमाचल प्रदेश में आए दिन सड़क हादसे (Road accidents in HP) हो रहे हैं. ताजा मामला जिला कुल्लू (District Kullu) का है. जहां सैंज घाटी के सिंउड-रैला सड़क (Siund-Raila Road of Sainj Valley) पर एक जीप अनियंत्रित हो गई और सड़क से 60 मीटर नीचे लुढ़क गई. हादसे में जीप चालक की मौके पर ही मौत (jeep driver dies in road accident) हो गई.

अब बर्फबारी भी नहीं रोक पाएगी Cold Desert लाहौल स्पीति में रोशनी का रास्ता, 24 घंटे मिलेगी बिजली

अटल टनल से न केवल लाहौल घाटी को हर समय शेष विश्व के साथ जोड़े रखने में भूमिका निभाई है बल्कि इसने कोल्ड डेजर्ट (Cold Desert Lahaul Spiti) कहे जाने वाले जनजातीय जिले को हिमपात के दौरान भी रोशन रखने के लिए योगदान दिया है. हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड (Himachal Pradesh State Electricity Board) के प्रबंध निदेशक पंकज डढ़वाल के अनुसार सिस्सू सब स्टेशन से लेकर अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल तक बोर्ड के कर्मियों ने विद्युत लाइन पहुंचाई है इसके जरिए समूची लाहौल घाटी को रोशनी मिलेगी.

आउटसोर्स कर्मियों पर फैसला ले सकती है सरकार, सीएम जयराम ने मांगा ब्यौरा

हिमाचल प्रदेश(Himachal Pradesh) में विभिन्न विभागों में आउटसोर्स(outsource) आधार पर सेवाएं देने वाले कर्मियों के लिए राहत की खबर की संभावना है. मुख्यमंत्री कार्यालय से सभी विभागों के आउटसोर्स कर्मियों की जानकारी मांगी(Outsourced personnel information sought) गई है. इसके लिए एक कैबिनेट सब कमेटी का गठन (constitution of cabinet sub committee)भी किया गया.

हिमाचल में गिरा बिजली उत्पादन, पड़ोसी राज्यों पर बढ़ी निर्भरता

हिमाचल में सर्दी की दस्तक से बिजली उत्पादन(power generation) में गिरावट दर्ज की जा रही.बिजली की कमी का कारण हिमाचल बैंकिंग प्रणाली(Himachal Banking System) के तहत पड़ोसी राज्यों से बिजली ले रहा. ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी(Energy Minister Sukhram Choudhary) ने कहा कि मांग के आधार पर हम बिजली यूनिट बैंकिंग(power unit banking) को बढ़ाएंगे और अन्य राज्यों से बिजली उधार भी लेंगे. मार्च तक पड़ोसी राज्यों पंजाब(Punjab), हरियाणा(Haryana), उत्तर प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों से प्रदेश सरकार इस संबंध में मदद लेगी.

लाहौल स्पीति की चन्द्रा घाटी में गिरा ग्लेशियर, वीडियो वायरल

लाहौल स्पीति में इन दिनों जहां मौसम साफ चल रहा है तो वहीं, लाहौल घाटी की पहाड़ियों से ग्लेशियर गिरने भी शुरू हो गए हैं. हालांकि ग्लेशियर गिरने (viral video of glacier falling) से कोई भी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन मौसम खुलने के बाद अब पहाड़ों से ग्लेशियर गिरने का खतरा बढ़ गया है. वहीं, स्थानीय लोगों ने ग्लेशियर गिरने का जो वीडियो बनाया है वह सोशल मीडिया पर वायरल (viral on social media) हो गया है.

हिमाचल करेगा कोरोना की रिकॉर्ड वैक्सीनेशन, दूसरी डोज के तहत 10 दिन में लगेंगे 8.75 लाख टीके

कोरोना के खिलाफ हिमाचल प्रदेश में वैक्सीनेश अभियान जोरों पर चलाई जा रही है. मजबूत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर के सहारे हिमाचल सरकार कोरोना की हंड्रेड परसेंट वैक्सीनेशन (Hundred percent vaccination) का दावा कर रही है. आगामी समय में चार दिसंबर तक दूसरी डोज के पात्र 8.75 लाख लोगों को वैक्सीनेट किया जाएगा. हिमाचल सरकार के स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी (himachal Health Secretary Amitabh Awasthi) का कहना है कि लक्ष्य को हासिल करने के लिए विभाग ने 1300 स्वास्थ्य कर्मियों की टीम को फील्ड में उतारा गया है.

HIMACHAL WEATHER UPDATE: नवंबर में न बारिश न बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश(Himachal Pradesh) में नवंबर में बारिश और बर्फबारी(rain and snow) की संभावना नहीं है. मौसम विभाग(weather department) की तरफ से एक सप्ताह तक हिमाचल में मौसम साफ बने रहने की संभवाना जताई गई. वहीं, लाहौल -स्पीति में सबसे कम तापमान माइसन 3.8 दर्ज किया गया, जबकि ऊना(Una) में सबसे अधिक 27 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.

ये भी पढ़ें :सर्बजीत की मां के इलाज का खर्च ढे़ड लाख और जेब में सिर्फ 1900 रुपये, अब कैसे हो उपचार

ABOUT THE AUTHOR

...view details