हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मोदी सरकार का हाटी समुदाय को तोहफा, हिमाचल की बड़ी खबरें @ 9 PM - hati community in himachal

चुनाव के समय पीएम नरेंद्र मोदी की कैबिनेट (modi cabinet decisions) ने हिमाचल के सिरमौर जिला की तीन लाख आबादी को खुश कर दिया है. केंद्रीय कैबिनेट ने हिमाचल के सिरमौर जिले के हाटी समुदाय को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने को हरी झंडी दे दी है. पढ़ें, रात 9 बजे तक की हिमाचल की बड़ी खबरें...

top ten news himachal pradesh
हिमाचल की बड़ी खबरें.

By

Published : Sep 14, 2022, 9:03 PM IST

मोदी सरकार का हाटी समुदाय को तोहफा, मिलेगा ST का दर्जा

केंद्रीय कैबिनेट ने हिमाचल के सिरमौर जिले के हाटी समुदाय को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने को हरी झंडी दे दी है. मोदी कैबिनेट के इस फैसले के बाद हाटी समुदाय की दशकों पुरानी मांग पूरी हुई है. बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. अनुराग ठाकुर ने कहा कि सिरमौर के हाटी समुदाय की ये मांग 50 सालों से भी अधिक पुरानी है. सिरमौर के साथ लगते उत्तराखंड के जौनसार इलाके में एक जैसी संस्कृति, बोली होने पर वहां के लोगों को जनजातीय दर्जा हासिल है. हाटी समुदाय के लोगों की भी लंबे समय से मांग थी कि उन्हें अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिया जाए. आज केंद्रीय कैबिनेट ने इस मांग को मान लिया है और ये एक ऐतिहासिक (hati community in himachal) फैसला है.

मास्टर स्ट्रोक: क्या गिरिपार की जनता के खुश होने से सिरमौर की पांच सीटों में 'सिरमौर' साबित होगी भाजपा

चुनाव के समय पीएम नरेंद्र मोदी की कैबिनेट (modi cabinet decisions) ने हिमाचल के सिरमौर जिला की तीन लाख आबादी को खुश कर दिया है. केंद्रीय कैबिनेट ने गिरिपार इलाके के हाटी समुदाय को जनजातीय का दर्जा मंजूर कर दिया है. करीब छह दशक पुरानी मांग पूरी होने से हाटी समुदाय बेशक खुश है, लेकिन लाख टके का सवाल ये है कि क्या इस फैसले से भाजपा को मिशन रिपीट में (modi cabinet decision on hatti ST) लाभ मिलेगा? जिला सिरमौर की पांच सीटों का गणित अब क्या बनेगा? हाटी समुदाय की तीन लाख की आबादी इस फैसले के बाद भाजपा को सिर माथे पर बिठा रही है.

जेपी नड्डा बोले: पीएम मोदी ने खत्म किया दशकों का इंतजार, हाटी समुदाय को मिला हक

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक (modi cabinet decisions) में हुए अहम निर्णयों पर जानकारी देते हुए हिमाचल में हाटी समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिए जाने की बात कहते हुए इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है. नड्डा ने कहा (jp nadda on hati community ST status) कि 'हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के हाटी समुदाय द्वारा उन्हें अनुसूचित जनजाति में सम्मिलित करने की वर्षों पुरानी मांग थी. 1967 में ही उत्तराखंड के जौनसार बावर क्षेत्र को अनुसूचित जनजाति क्षेत्र घोषित कर दिया गया था, लेकिन उससे सटे हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के लोगों को इसका लाभ नहीं मिला.

हाटी समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा, सिरमौर में BJP को पांचों सीटों पर जीत की उम्मीद

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने सिरमौर जिले के हाटी समुदाय को अनुसूचित जनजाति में शामिल (Scheduled Tribe status to Hati community ) करने को हरी झंडी दे दी है. मोदी कैबिनेट के इस फैसले के बाद हाटी समुदाय की दशकों पुरानी मांग पूरी हुई है. चुनावी साल में इसे भाजपा का मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है. वहीं, ETV भारत से खास बातचीत में बीजेपी पूर्व विधायक हाटी नेता बलदेव तोमर ने कहा कि इस फैसले से करीब तीन लाख लोग लाभान्वित होंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सिरमौर की जनता पांचों की पांचों सीटें इस बार भाजपा की झोली में डालेगी.

कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता भारत जोड़ो यात्रा पर, लेकिन MLA पार्टी छोड़ो यात्रा पर: CM जयराम

हिमाचल में चुनावी साल में राजनीतिक गतिविधियां चरम पर हैं. सत्ता पक्ष और विपक्ष आए दिन एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इसी कड़ी में अपने गृह विधानसभा क्षेत्र सिराज पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर ने कांग्रेस और राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर जमकर तंज (cm jairam attacks on Bharat Jodo Yatra) कसा. उन्होंने कहा कि इन दिनों कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता भारत जोड़ो यात्रा पर हैं, लेकिन कांग्रेस एमएलए कांग्रेस छोड़ो यात्रा पर हैं. सीएम ने गोवा में कांग्रेस के 8 विधायकों के भाजपा (Congress MLA Joins BJP in Goa) में शामिल होने पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि हैरानी की बात यह है कि सबसे ज्यादा समय सत्ता में रहने वाली कांग्रेस बेरोजगार यात्रा निकाल रही है.

हिमाचल विधानसभा चुनाव में टिकट आवंटन किस फॉर्मूले के आधार पर होगा, हाईकमान करेगा तय: सुरेश कश्यप

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) को लेकर बीजेपी ने चुनावी गतिविधियां तेज कर दी हैं. प्रदेश में टिकट आवंटन को लेकर प्रक्रिया शुरू हो गई है. वहीं, मंडी में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हिमाचल भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप (himachal BJP President Suresh Kashyap) ने कहा कि प्रदेश में टिकट आवंटन किस फॉर्मूले के आधार पर होगा इसे हाईकमान तय करेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों में जिताऊ उम्मीदवारों को ही टिकट मिलेगा.

हिमाचल में कानून व्यवस्था का निकल रहा जनाजा, दिनदहाड़े हो रही हत्याएं: प्रतिभा सिंह

हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Himachal Congress President Pratibha Singh) ने प्रदेश की जयराम सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में दिनदहाड़े हत्याएं, लूटपाट, मारपीट और महिलाओं के साथ जघन्य अपराधों हो रहे हैं, लेकिन सरकार की प्रदेश में कानून व्यवस्था (Pratibha Singh on Jairam Government) पर कोई पकड़ नहीं है. उन्होंने कहा कि जयराम सरकार सरकारी खर्च पर अपनी चुनावी सभाओं में मस्त है.

तंजानिया में फंसा हिमाचल का ये शख्स, वीडियो जारी कर सीएम से लगाई मदद की गुहार

बैजनाथ कांगड़ा का रहने वाला शख्स ब्रह्मदास तंजानिया में फंस गया है. ब्रह्मदास ने तंजानिया से बाकायदा एक वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मदद की गुहार लगाई है.

Hindi Diwas 2022: 'भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए हमें हिंदी को और अधिक बढ़ावा देने की आवश्यकता'

Hindi Diwas 2022: राजधानी शिमला के गेयटी थियेटर में हिंदी दिवस मनाया गया (Hindi Diwas celebrated in shimla Gaiety Theater). जिसमें शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और सभी से अपने दैनिक जीवन में हिंदी भाषा का प्रयोग ज्यादा से ज्यादा करने का आह्वान किया.

'निर्माण पूरा होने से पहले गिरने लगे स्मार्ट सिटी के डंगे, मंत्री बताएं घटिया काम करने वालों पर कब होगी कार्रवाई'

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के राज्य महासचिव यशवंत छाजटा ने स्मार्ट सिटी के तहत बालूगंज में बनाए गए डंगे पर सवालिया निशान उठाए हैं. उन्होंने कहा कि यह डंगा चार करोड़ की लागत से बन रहा (Yashwant Chhajta on Shimla smart city work) है, लेकिन इसका कार्य पूरा होने से पहले ही इसमें दरारें आ गई (Retaining wall made in Boileauganj) हैं.

कांगड़ा के इस शख्‍स के खिलाफ 8 जिलों में यौन अपराध के 25 केस दर्ज

हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के अजय कुमार (Ajay Kumar of Kangra ) के खिलाफ महिला उत्‍पीड़न के मामले 8 जिलों के विभिन्न पुलिस थानों में 25 मामले दर्ज हैं. यह खुलासा थानों में लगे 26 नंबर रजिस्‍टर से हुआ (sexual harassment case against Kangra Ajay Kumar) है.

ये भी पढे़ं-हिंदी दिवस पर HPU का बड़ा फैसला, विश्वविद्यालय के सभी आधिकारिक काम हिंदी में करेगा विवि प्रशासन

ABOUT THE AUTHOR

...view details