मोदी सरकार का हाटी समुदाय को तोहफा, मिलेगा ST का दर्जा
केंद्रीय कैबिनेट ने हिमाचल के सिरमौर जिले के हाटी समुदाय को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने को हरी झंडी दे दी है. मोदी कैबिनेट के इस फैसले के बाद हाटी समुदाय की दशकों पुरानी मांग पूरी हुई है. बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. अनुराग ठाकुर ने कहा कि सिरमौर के हाटी समुदाय की ये मांग 50 सालों से भी अधिक पुरानी है. सिरमौर के साथ लगते उत्तराखंड के जौनसार इलाके में एक जैसी संस्कृति, बोली होने पर वहां के लोगों को जनजातीय दर्जा हासिल है. हाटी समुदाय के लोगों की भी लंबे समय से मांग थी कि उन्हें अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिया जाए. आज केंद्रीय कैबिनेट ने इस मांग को मान लिया है और ये एक ऐतिहासिक (hati community in himachal) फैसला है.
चुनाव के समय पीएम नरेंद्र मोदी की कैबिनेट (modi cabinet decisions) ने हिमाचल के सिरमौर जिला की तीन लाख आबादी को खुश कर दिया है. केंद्रीय कैबिनेट ने गिरिपार इलाके के हाटी समुदाय को जनजातीय का दर्जा मंजूर कर दिया है. करीब छह दशक पुरानी मांग पूरी होने से हाटी समुदाय बेशक खुश है, लेकिन लाख टके का सवाल ये है कि क्या इस फैसले से भाजपा को मिशन रिपीट में (modi cabinet decision on hatti ST) लाभ मिलेगा? जिला सिरमौर की पांच सीटों का गणित अब क्या बनेगा? हाटी समुदाय की तीन लाख की आबादी इस फैसले के बाद भाजपा को सिर माथे पर बिठा रही है.
जेपी नड्डा बोले: पीएम मोदी ने खत्म किया दशकों का इंतजार, हाटी समुदाय को मिला हक
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक (modi cabinet decisions) में हुए अहम निर्णयों पर जानकारी देते हुए हिमाचल में हाटी समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिए जाने की बात कहते हुए इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है. नड्डा ने कहा (jp nadda on hati community ST status) कि 'हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के हाटी समुदाय द्वारा उन्हें अनुसूचित जनजाति में सम्मिलित करने की वर्षों पुरानी मांग थी. 1967 में ही उत्तराखंड के जौनसार बावर क्षेत्र को अनुसूचित जनजाति क्षेत्र घोषित कर दिया गया था, लेकिन उससे सटे हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के लोगों को इसका लाभ नहीं मिला.
हाटी समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा, सिरमौर में BJP को पांचों सीटों पर जीत की उम्मीद
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने सिरमौर जिले के हाटी समुदाय को अनुसूचित जनजाति में शामिल (Scheduled Tribe status to Hati community ) करने को हरी झंडी दे दी है. मोदी कैबिनेट के इस फैसले के बाद हाटी समुदाय की दशकों पुरानी मांग पूरी हुई है. चुनावी साल में इसे भाजपा का मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है. वहीं, ETV भारत से खास बातचीत में बीजेपी पूर्व विधायक हाटी नेता बलदेव तोमर ने कहा कि इस फैसले से करीब तीन लाख लोग लाभान्वित होंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सिरमौर की जनता पांचों की पांचों सीटें इस बार भाजपा की झोली में डालेगी.
कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता भारत जोड़ो यात्रा पर, लेकिन MLA पार्टी छोड़ो यात्रा पर: CM जयराम
हिमाचल में चुनावी साल में राजनीतिक गतिविधियां चरम पर हैं. सत्ता पक्ष और विपक्ष आए दिन एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इसी कड़ी में अपने गृह विधानसभा क्षेत्र सिराज पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर ने कांग्रेस और राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर जमकर तंज (cm jairam attacks on Bharat Jodo Yatra) कसा. उन्होंने कहा कि इन दिनों कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता भारत जोड़ो यात्रा पर हैं, लेकिन कांग्रेस एमएलए कांग्रेस छोड़ो यात्रा पर हैं. सीएम ने गोवा में कांग्रेस के 8 विधायकों के भाजपा (Congress MLA Joins BJP in Goa) में शामिल होने पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि हैरानी की बात यह है कि सबसे ज्यादा समय सत्ता में रहने वाली कांग्रेस बेरोजगार यात्रा निकाल रही है.
हिमाचल विधानसभा चुनाव में टिकट आवंटन किस फॉर्मूले के आधार पर होगा, हाईकमान करेगा तय: सुरेश कश्यप