हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें @ 5 PM

नई स्कूल शिक्षा नीति के बारे में जानकारी देते हुए हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने (HPBOSE Chairman Dr Suresh Kumar) बताया कि स्कूलों में त्रिभाषी (हिंदी, संस्कृत, अंग्रेजी) न्यूजलेटर का प्रकाशन शुरू किया गया है.हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (Himachal Non Gazetted Employees Federation) की जिला सोलन इकाई (non gazetted employees meeting in solan) ने प्रदेश सरकार द्वारा कर्मचारियों को जेसीसी की मीटिंग में की गई घोषणाओं के अनुरूप तोहफे प्रदान करने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त किया. पढ़ें, शाम 5 बजे तक हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें...

NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें

By

Published : Dec 30, 2021, 5:00 PM IST

Achievements of HPBOSE: बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने नई शिक्षा नीति पर दी महत्वपूर्ण जानकारी

नई स्कूल शिक्षा नीति के बारे में जानकारी देते हुए हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने (HPBOSE Chairman Dr Suresh Kumar) बताया कि स्कूलों में त्रिभाषी (हिंदी, संस्कृत, अंग्रेजी) न्यूजलेटर का प्रकाशन शुरू किया गया है. वहीं, नैतिक शिक्षा और स्वतंत्रता संग्राम जैसे विषयों की पाठ्यक्रम सामग्री पर (Suresh Kumar Soni on new education policy) पुनर्विचार किया जा रहा है.

सोलन अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ बैठक: सीएम जयराम का सम्मान करने का फैसला

हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (Himachal Non Gazetted Employees Federation)की जिला सोलन इकाई (non gazetted employees meeting in solan) ने प्रदेश सरकार द्वारा कर्मचारियों को जेसीसी की मीटिंग में की गई घोषणाओं के अनुरूप तोहफे प्रदान करने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त किया. सोलन में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला सोलन अध्यक्ष जे.के.ठाकुर ने महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी ठाकुर और महामंत्री राजेश शर्मा को भी घोषणाओं पर अमलीजामा पहनाने के लिए प्रयास करने पर बधाई दी है.

न्यू पेंशन कर्मचारी महासंघ का जयराम सरकार को अल्टीमेटम, विधानसभा घेराव की चेतावनी

न्यू पेंशन कर्मचारी महासंघ (Himachal New Pension Employees Federation) ने शिमला में पत्रकार वार्ता कर 31 दिसंबर तक प्रदेश सरकार को कमेटी गठन करने का अल्टीमेटम दिया है. वहीं, पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग पूरी न करने पर बजट सत्र के दौरान विधानसभा घेराव की भी चेतावनी (New Pension Employees PC In Shimla) दी है.

ऑनलाइन बिकेंगे कुल्लू के स्वयं सहायता समूह के उत्पाद, इस कंपनी ने शुरू की तैयारी

कुल्लू में स्वयं सहायता समूह (self help groups of Kullu) के द्वारा तैयार उत्पादों को अब बेचने में परेशानी पेश नहीं आएगी. इन उत्पादों को अबघर पर ही बाजार मिलेगा. कुल्लू शहर में स्वयं सहायता समूह के सदस्यों के उत्पादों को ई-कॉमर्स कंपनी में रजिस्टर्ड (Kullu Self Help Group Products Available Online) किया जा रहा है.

कुल्लू में स्लम एरिया में बच्चों के साथ महिलाओं को भी शिक्षित कर रहा ये फाउंडेशन

हैप्पी कैप्टन फाउंडेशन (kullu Happy Captain Foundation) द्वारा जिला कुल्लू के मुख्यालय सरवरी के सूत्रधार कला संगम के भवन में नए साल के उपलक्ष पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया (Happy Foundation Educating Slum People) गया. फाउंडेशन द्वारा यह कार्यक्रम स्लम एरिया में रहने वाले बच्चों व महिलाओं के साथ मनाया गया. इस दौरान बच्चों व महिलाओं द्वारा भी प्रस्तुतियां दी (cultural programme IN Kullu) गई.

11 years Of 108 in HP: मंडी में 108 के 3 कर्मचारी बेस्ट सर्विस अवार्ड से सम्मानित

हिमाचल प्रदेश में 108 नेशनल एंबुलेंस सर्विस के 11 साल पूरे हो गए (11 years Of 108 in HP) हैं. हिमाचल प्रदेश में 204 एम्बुलेंस के साथ 108 नेशनल एंबुलेंस सर्विस ने गत 11 साल के दरम्यान कुल 15 लाख 49 हजार 375 आपातकालीन मामलों को प्रतिसाद दिया है व सफलतापूर्वक निवारण कर प्रदेश की जनता को राहत पहुंचाई है. इसी के तहत मंडी जिला में 3 बेस्ट कर्मचारियों को सम्मानित भी किया (DC Mandi honored 108 employees) गया.

हिमाचल एसएफआई की मांग: शिक्षण संस्थानों में जनवादी तरीके से लिंग संवेदनशील कमेटी का किया जाए गठन

सीमा कॉलेज रोहड़ू के अंदर प्राचार्य द्वारा छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने के मामले (Molestation case in Seema College Rohru) की एसएफआई छात्रा उप समिति ने कड़े शब्दों में निंदा की है. एसएफआई ने मांग की है कि शिक्षण संस्थानों में जनवादी तरीके से लिंग संवेदनशील कमेटी का गठन किया जाए. इसी मांग को लेकर उन्होंने डीसी सोलन कृतिका कुल्हारी के माध्यम से (SFI gave memorandum to DC Solan) हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन भेजा.

Stress Relief Course for Una Police: योग क्रियाओं से पुलिस कर्मचारियों को राहत देने का प्रयास, 15 दिनों तक चलेगा शिविर

पुलिस लाइन्स झलेड़ा (Police Line Jhalera) में पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर की अगुवाई में आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के संयुक्त तत्वाधान से स्ट्रेस रिलीफ मैनेजमेंट कोर्स का (Stress Relief Course for Una Police) आयोजन किया जा रहा है. तनाव की परिस्थिति से गुजर रहे पुलिस कर्मचारियों को इस समस्या से बाहर निकालने के लिए योग क्रियाओं का सहारा लिया जा रहा है. यह शिविर 15 दिनों तक चलेगा.

BAL SCHOOL MANDI: देखा-देखी में अपना जीवन बर्बाद न करे कोई भी विद्यार्थी: एएसपी मंडी

विद्यार्थियों को नशा न करने व नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करने के लिए वीरवार को मंडी में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मंडी पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष शर्मा (Seminar organized in bal School Mandi) ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. स्टूडेंट फॉर डेवलपमेंट द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. उन्होंने इस दौरान उपस्थित सभी बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि वे नशे से जितना दूर रह सकें उतना दूर रहें. क्योंकि नशा नशा करने वालों के साथ-साथ घर, समाज और देश के लिए बहुत घातक है जिसके चलते व्यक्ति शारीरिक व मानसिक तौर पर विकार से ग्रसित हो जाता है.


बट्टू में आत्महत्या की कोशिश: युवक ने लगाई एचआरटीसी बस के आगे छलांग, ड्राइवर की सूझबूझ से बची जान

पालमपुर के साथ लगते बट्टू में एक युवक द्वारा आत्महत्या करने की कोशिश का मामला सामने (suicide attempt in palampur) आया है. बट्टू में एक युवक ने आत्महत्या करने की मंशा से एचआरटीसी बस के सामने अचानक से छलांग लगा दी. लेकिन बस ड्राइवर की सूझबूझ से हादसा होते होते टल (suicide attempt case in Battu) गया.

ये भी पढ़ें: NEW YEAR CELEBRATION IN HIMACHAL: हिमाचल की खूबसूरत वादियों में न्यू ईयर का जश्न मनाने आए हैं तो इन लजीज व्यंजनों का जरूर चखें स्वाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details