हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 1 pm - Hansraj on Congress in Hamirpur

चंबा के न्यू बस स्टैंड के समीप एक घर के बाहर लावारिस हालत में नवजात शिशु मिलने से सनसनी फैल गई है. फिलहाल पुलिस ने बच्चे को कब्जे में लेकर मेडिकल कॉलेज चंबा में भर्ती करवाया है. धर्मशाला में पूर्व सैनिक प्रबोधन कार्यक्रम (ex servicemen enlightenment program himachal) को संबोधित करते हुए संघ प्रमुख मोहन भागवत (rss chief mohan bhagwat in dharamshala) ने कहा कि धर्म का अर्थ धारणा है, जो समाज को जोड़ता है. पढ़ें दोपहर 1

hindi news of himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Dec 19, 2021, 1:08 PM IST

हिमाचल में मरीजों को राहत, IGMC के इमरजेंसी लैब में 24 घंटे निशुल्क होंगे हेपेटाइटिस बी व सी के टेस्ट

आईजीएमसी (igmc hospital shimla) में अब हेपेटाइटिस बी और सी के टेस्ट इमरजेंसी लैब में 24 घंटे निशुल्क (hepatitis test free in igmc) होंगे. हेपेटाइटिस-बी के लक्षण जोड़ों में दर्द, पेट में दर्द, उल्टी और कमजोरी का अहसास होता है. हमेशा थकान का लगना. स्किन का रंग पीला हो जाता है और आंखों का सफेद हिस्सा भी पीला पड़ जाता है. बुखार आ जाता है और यूरिन का रंग भी गाढ़ा हो जाता है. भूख का लगना कम हो जाता है.

देवभूमि में फिर शर्मसार हुई ममता! चंबा में नवजात बच्ची को लावारिस छोड़ा

चंबा के न्यू बस स्टैंड के समीप एक घर के बाहर लावारिस हालत में नवजात शिशु मिलने से सनसनी फैल गई है. फिलहाल पुलिस ने बच्चे को कब्जे में लेकर मेडिकल कॉलेज चंबा में भर्ती करवाया है. मामला दर्ज कर (Newborn abandoned case in chamba) पुलिस छानबीन में जुट गई है.

धर्मशाला में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत बोले, '40 हजार साल पूर्व से सभी भारतीयों का DNA एक ही है'

धर्मशाला में पूर्व सैनिक प्रबोधन कार्यक्रम (ex servicemen enlightenment program himachal) को संबोधित करते हुए संघ प्रमुख मोहन भागवत (rss chief mohan bhagwat in dharamshala) ने कहा कि धर्म का अर्थ धारणा है, जो समाज को जोड़ता है. पिछले 40 हजार सालों से सभी भारतीयों का डीएनए एक है. भागवत ने कहा कि संघ हमेशा देश के वैभव को जिंदा रखने की बात करता है. संघ ने देश निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष सत्ती का आरोप, बोले: कांग्रेस ने भड़काए सवर्ण और दलित वर्ग के लोग

राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष और भाजपा के पूर्व मुखिया सतपाल सिंह सत्ती (Satpal Singh Satti on congress) ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने दावा किया कि हाल ही में सवर्ण वर्ग के लोगों द्वारा किए गए आंदोलन और दलित वर्ग के विरोध को भी कांग्रेस ने परोक्ष रूप से भड़काया.

Hansraj on Congress in Hamirpur: कांग्रेसी बरसाती मेंढक, चुनावों में भी कुएं से निकलकर टर्राते हैं: हंसराज

कांग्रेसी बरसाती मेंढक जो महज चुनावों में ही अपने कुएं से निकलकर टर्राना शुरू कर देते हैं. नेता प्रतिपक्ष पिछले 4 सालों से अपनी भूमिका ही नहीं निभा पाए हैं. हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष हंसराज ने हमीरपुर में मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए यह बयान दिया है. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री पर कटाक्ष (Deputy Assembly Speaker on Mukesh Agnihotri) करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस (Hansraj on Congress in Hamirpur) के शुरू से ही हालात बेहद ही खराब रहे हैं.

नेशनल हॉकी खिलाड़ी नेहा सिंह की मदद के लिए आगे आई कांग्रेस, राठौर ने परिवार को दी 21,000 की आर्थिक मदद

नेशनल हॉकी खिलाड़ी नेहा सिंह (HPCC chief helped Neha Singh) की मदद के लिए हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी आगे आई है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने अपनी तरफ से 21000 रुपये की आर्थिक मदद नेहा सिंह के परिवार को दी गई है. बता दें नेहा सिंह हॉकी की नेशनल खिलाड़ी (kuldeep rathore helped Neha Singh) हैं और पारिवारिक स्थितियों के कारण वह हमीरपुर के बाजार में अपनी छोटी बहन के साथ फास्ट फूड की रेहड़ी लगाकर परिवार का पालन पोषण कर रही है.

सैलानियों की पहली पसंद बना मनाली, सुविधाएं प्रदान करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध: गोविंद ठाकुर

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि मनाली पर्यटन की दृष्टि से देशी व विदेशी सैलानियों का पसंदीदा गंतव्य है. सैलानियों को सुविधाएं प्रदान करने के लिये जहां प्रदेश सरकार लगातार प्रयास कर रही है वहीं, स्थानीय लोगों के सहयोग व भागीदारी की भी आवश्यकता है. शिक्षा मंत्री मनाली में स्थानीय प्रशासन व पर्यटन व्यवसाय से जुड़ी विभिन्न एसोसिएशनों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता (Govind Thakur meeting in Manali) करते हुए बोल रहे थे.

शिमला में जलवायु परिवर्तन सम्मेलन का आयोजन, मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ

पहाड़ी क्षेत्रों में जलवायु में परिवर्तन के क्या कारण है? कैसे पहड़ों में हो रहे इन परिवर्तनों को रोकना है? इसको लेकर शिमला में जीआईजेड के सहयोग से साइंस, पर्यावरण और प्रौद्योगिकी विभाग दो दिवसीय क्षेत्रीय (Natural calamities in Himachal) सम्मेलन करवा रहा है. सम्मेलन का शुभारंभ शनिवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किया. जिसमे जर्मन राजदूत वाल्टर जे.लिंडर (German Ambassador Walter J.Linder) भी सम्मेलन में मुख्य रूप से शामिल हुए.

Hamirpur Girls Fight Viral Video: हमीरपुर में युवतियों के बीच फिर चले लात घूंसे

हमीरपुर में एक बार फिर लड़कियों की आपसी लड़ाई का वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो हमीरपुर बस अड्डे का है, जहां (Hamirpur Girls Fight Viral Video) शनिवार को तीन युवतियां सरेआम आपस में लड़ पड़ीं. लड़कियों ने गालियों के साथ ही एक दूसरे पर जमकर लात-घूंसे बरसा दिए. वहीं, इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

कांग्रेस सदस्यता अभियान के लिए कांग्रेस ने तैनात किए समन्वयक, इन्हें सौंपी जिम्मेदारी

हिमाचल प्रदेश में इन दिनों कांग्रेस पार्टी द्वारा सदस्यता अभियान (Congress Membership drive in Himachal Pradesh) चलाया जा रहा हैं. ये अभियान मार्च तक चलेगा. ऐसे में सदस्यता अभियान में तेजी लाने और इसकी देखरेख व पारदर्शिता लाने के लिए शनिवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष द्वारा 13 संगठनात्मक (himachal Congress president appointed coordinators) जिलों से पार्टी जिला समन्वयक तैनात किए हैं.

ये भी पढ़ें : Climatic Conditions Of Kinnaur: सर्दियों की सफेद आफत से जंग जीतने का हौसला रखते हैं किन्नौर के लोग, ऐसी होती है दिनचर्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details