हिमाचल के अनुसूचित जाति संगठन ने सरकार को घेरने की बनाई रणनीति, शिमला में बैठक कर बनाया संयुक्त मोर्चा
शिमला के कालीबाड़ी हॉल में रविवार को अनुसूचित जाति के संगठनों द्वारा एक बैठक (SC Organization meeting in shimla) का आयोजन किया गया. बैठक के दौरान संगठनों द्वारा संयुक्त मोर्चा का गठन किया है जोकि प्रदेश सरकार के समक्ष अनुसूचित जाति के लोगों पर हो रहे अत्याचार और समुदाय की मांगों को सरकार (SC Organization on himachal government) के समक्ष उठाएगा.
Police recruitment started in Sirmaur: सिरमौर में शुरू हुई पुलिस भर्ती, पहले दिन महिला अभ्यर्थियों ने आजमाया भाग्य
Police recruitment started in Sirmaur: सिरमौर में पुलिस कांस्टेबल के पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया आज रविवार से नाहन के चंबावाला मैदान में शुरू हो गई. पुलिस विभाग द्वारा भर्ती (Himachal Police Bharti) को लेकर जारी शेड्यूल के तहत रविवार से 19 दिसंबर को 1000 महिला अभ्यर्थियों को ग्राउंड टेस्ट के लिए बुलाया गया था. इसी तरह 20 दिसंबर को 1270 महिला अभ्यर्थी, 21 को 1270 महिला अभ्यर्थी, 22 को 1270 महिला अभ्यर्थी, 23 को 404 महिला अभ्यर्थी व 826 पुरुष अभ्यर्थियों को भर्ती प्रक्रिया के लिए बुलाया गया है.
सिरमौर की नहर सवार पंचायत में भालुओं का आतंक, घराट के दरवाजे तोड़ तहस-नहस किया अनाज
सिरमौर जिले की नहर सवार पंचायत (Terror of bears in nahar swar panchayat) के गांव चालाना पनोटा में भालुओं का आतंक देखने को मिला है. ग्रामीणों के मुताबिक 2 से 3 भालुओं ने घराट पर हमला कर दरवाजा तोड़ते हुए वहां रखे अनाज को भी भारी नुकसान पहुंचाया है. ग्रामीणों का कहना है कि बीती शाम को वह घराट (Bears terror in Nahan) बंद करके घर चले गए थे. सुबह जब जाकर देखा, तो भालू ने दरवाजा तोड़ अनाज को इधर-उधर फेंक (bear terror in himachal) दिया था. उन्होंने बताया कि तीन अलग-अलग घराटों में यह घटनाएं पेश आई हैं. ग्रामीणों को भालू के मल-मूत्र व पंजे के निशान भी मिले हैं.
शूलिनी विश्वविद्यालय सोलन पहुंचे राजीव सैजल, युवाओं से की ये अपील
हिमाचल के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने युवा पीढ़ी से आह्वान किया है कि अध्यापकों तथा अभिभावकों द्वारा प्रदत्त नैतिक मूल्यों को (Rajiv Saizal reached Shoolini University Solan) आत्मसात करते हुए देश के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित बनाएं. उन्होंने यह बातें शूलिनी विश्वविद्यालय सोलन के शूलिनी इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफ साइंस एंड बिजनेस मैनेजमेंट के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कही. इस दौरान उन्होंने वहां मेधावी छात्रों को सम्मानित भी किया.
महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ भड़की महिला कांग्रेस, बोले- प्रदेश में कांग्रेस का सत्ता में आना लगभग तय
देश व प्रदेश में लगातार बढ़ रही महंगाई व बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार को घेरे हुए है. इसी के तहत रविवार को महिला कांग्रेस द्वारा जिला मुख्यालय के नजदीकी कस्बा झलेड़ा में महंगाई के विरुद्ध जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया जिसमें नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Opposition leader Mukesh Agnihotri in una) और महिला कांग्रेस की अध्यक्ष जैनब चंदेल (Zainab Chandel visit una) ने विशेष रूप से शिरकत की.
ये भी पढ़ें:हिमाचल प्रदेश के गद्दी समुदाय की अनूठी परंपरा, लिखित समझौते के बाद नहीं टल सकती शादी