हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 5 PM

कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर मैदान में 15 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव (Kullu Dussehra 2021) का आयोजन किया जाएगा. चंबा जिले में तेजी के साथ सरकार की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) और मुख्यमंत्री आवास योजना (Mukhyamantri Awas Yojana) के तहत लोगों को घरों के निर्माण के लिए पैसा दिया जा रहा है. पढ़ें शाम 5 बजे तक की खबरें ...

top 10 news of himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Oct 6, 2021, 5:03 PM IST

शारदीय नवरात्रि 2021: रंग-बिरंगे फूलों से सजा मां चिंतपूर्णी का दरबार

गुरुवार से शुरू हो रहे नवरात्र को लेकर मां चिंतपूर्णी का दरबार- रंग बिरंगे फूलों से सजना शुरू हो गया ,कोविड प्रोटोकॉल के तहत दर्शन पर्ची लेना आवश्यक होगा. उसके बाद ही मंदिर परिसर में प्रवेश मिलेगा.

KULLU: दशहरा उत्सव की तैयारियों में जुटा नगर परिषद, मैदानों की सफाई का काम शुरू

कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर मैदान में 15 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव (Kullu Dussehra 2021) का आयोजन किया जाएगा. वहीं, देवी देवताओं के आगमन के लिए नगर परिषद कुल्लू ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं. अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव 15 अक्टूबर को ढालपुर मैदान में मनाया जाएगा. इस साल कोविड-19 के कारण सिर्फ देवी देवताओं के आगमन को ही प्रशासन के द्वारा अनुमति दी गई है.

त्रिलोकपुर आश्विन नवरात्र मेले में चाक-चौबंद रहेगी सुरक्षा व्यवस्था, 4 सेक्टर में बाटा गया मेला क्षेत्र

उत्तर भारत के प्रसिद्ध दिव्य शक्ति पीठ महामाया बालासुंदरी के दर्शन के लिए जिला प्रशासन ने एसओपी जारी की है. बुधवार को मीडिया से रूबरू हुए डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर सभी तैयारियां कर ली गई हैं. बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं को नाकों पर कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट या वैक्सीन के दोनों डोज की सर्टिफिकेट देने होंगे.

दुल्हन की तरह सजा मां नैना देवी का दरबार! नारियल और कड़ाह प्रसाद चढ़ाने पर प्रतिबंध

7 अक्टूबर से आरंभ हो रहे शारदीय नवरात्र के उपलक्ष्य पर माता श्री नैना देवी के दरबार को दुल्हन की तरह सजाया गया है. वहीं, नवरात्रि के दौरान कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने भी तैयारियां पूरी कर ली है. वहीं, जिन श्रद्धालुओं ने कोविड वैक्सीन की डबल डोज लगाई है या फिर जिनकी आरटीपीसीआर की रिपोर्ट नेगेटिव हो उन्हें ही माता के दर्शनों के लिए कोलां वाला टोबा से आगे प्रवेश करने की अनुमति होगी.

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना, चंबा में बनेंगे पांच हजार मकान: DC

चंबा जिले में तेजी के साथ सरकार की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) और मुख्यमंत्री आवास योजना (Mukhyamantri Awas Yojana) के तहत लोगों को घरों के निर्माण के लिए पैसा दिया जा रहा है. इस संबंध में डीसी चंबा दुनीचंद राणा ने बताया है कि चंबा जिले में पीएम आवास योजना और मुख्यमंत्री आवास योजना के साथ-साथ अन्य कॉम्पोनेंट में भी लोगों को घर मुहैया करवाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिले में 5000 से अधिक घरों का निर्माण कार्य जारी है.

बीजेपी सरकार से मोह भंग, उपचुनाव में जनता देगी जवाब: विनय कुमार

उपचुनाव की तारीख नजदीक आते ही प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है. विपक्ष और विपक्ष के नेता दोनों एक-दूसरे पर आरोप लगाने में जुट गए हैं. प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र से विधायक विनय कुमार (Shri Renukaji Assembly Constituency MLA Vinay Kumar) ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जनता महंगाई से त्रस्त है. प्रदेश में चारों सीटों पर उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत दर्ज करेगी.

नालागढ़ में किसानों ने धान खरीदी शुरू करने की सरकार से की मांग, ये दी चेतावनी

नालागढ़ अनाज मंडी में किसानों ने सरकार से धान खरीदी शुरू करने की मांग की है. किसानों का कहना है कि अगर धान खरीदी जल्द शुरू नहीं की गई तो सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा.

सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के कर्मचारियों को 3 माह से नहीं मिला वेतन, विभाग को दिया ये अल्टीमेटम

बदाह में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में आउट सोर्स पर कार्यरत कर्मचारियों को पिछले तीन महीनों से ठेकेदार द्वारा वेतन नहीं दिया गया है. ऐसे में कर्मचारियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. वेतन न मिलने से घर चलाना भी मुश्किल हो गया है. ऐसे में अब कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि अगर उन्हें निर्धारित समय के भीतर वेतन नहीं दिया गया तो उन्हें मजबूरन धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा.

कॉलेज से हटाओ EVM, नहीं तो होगी भूख हड़ताल, छात्रों को पढ़ाई में हो रही दिक्कत: ABVP

वल्लभ कॉलेज मंडी के कमरों में ईवीएम मशीनों को लंबे समय से स्टोर करने के कारण छात्रों को पढ़ाई में परिशनियों का सामना करना पड़ रहा है. विद्यार्थी परिषद ने मांग उठाई है कि वल्लभ गवर्नमेंट कॉलेज मंडी में बीते लंबे समय से स्टोर की गई ईवीएम मशीनों को तुरंत वहां से हटाया जाए, ताकि कॉलेज के विद्यार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े. जिसके चलते अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन बुधवार को वल्लभ कॉलेज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मंडी ईकाई ने एडीसी जतिन लाल को सौंपा.

कक्षा 9th-12th तक की संबद्धता हेतु 25 अक्तूबर से पहले करे ऑनलाइन आवेदन, ये हैं जरूरी दस्तावेज

सत्र 2022-23 के लिए कक्षा 9th से +2 की नवीनीकरण संबद्धता (Renewal Affiliation) कक्षा स्तरोन्नत (Up-gradation) एवं नई संबद्धता (fresh Affiliation) प्राप्त करने वाले निजी शिक्षण संस्थानों की Online आवेदन करने की तिथि 14 अक्तूबर से 25th अक्तूबर और संबद्धता आवेदन फार्म को पूरा भरकर हार्ड कॉपी, संबद्धता हेतु आवश्यक दस्तावेजों सहित ऑफलाइन कार्यालय में जमा करवाने की तिथि 31-10-2021 निर्धारित की गई है.

ये भी पढ़ें :कुल्लू के युवाओं ने रिकॉर्ड समय में पार किया पिन दर्रा, WAC बुक ऑफ रिकाॅर्ड इंटरनेशल ने किया सम्मानित

ABOUT THE AUTHOR

...view details