हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सड़क किनारे से टिप्पर चोरी, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस - हमीरपुर जिले के लोहारड़ा क्षेत्र

हमीरपुर जिले के लोहारड़ा क्षेत्र में टिप्पर चोरी का मामला सामने आया है. टिप्पर मालिक ने पुलिस थाना हमीरपुर (police station hamirpur) में दर्ज करा दिया है. हमीरपुर के प्रभारी निर्मल सिंह (Police Station Hamirpur in-charge Nirmal Singh) ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि फिलहाल पुलिस आगामी कार्रवाई में जुटी है.

police station hamirpur
पुलिस थाना हमीरपुर.

By

Published : Nov 9, 2021, 8:13 PM IST

हमीरपुर: पुलिस थाना हमीरपुर के तहत आने वाले लोहारड़ा क्षेत्र में रात के समय खड़ा किया गया टिप्पर चोरी हो गया. मंगलवार सुबह जब चालक ने टिप्पर सड़क किनारे से गायब देखा तो होश उड़ गए. कोई अज्ञात व्यक्ति टिप्पर को चुराकर ले गया है. चोरी का मामला पुलिस थाना हमीरपुर (police station hamirpur) में दर्ज करवाया गया है. पुलिस ने चालक और टिप्पर मालिक के बयान कलमबद्ध कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चालक ने लोहारड़ा क्षेत्र में रात करीब आठ से नौ बचे के बीच टिप्पर सड़क किनारे खड़ा कर दिया. टिप्पर मालिक हमीरपुर के वार्ड नंबर सात का निवासी है. टिप्पर को पार्क करने के बाद चालक अपने घर चला गया. सुबह जब चालक सड़क पर पहुंचा तो सड़क किनारे से टिप्पर गायब था. यह देखकर चालक के होश उड़ गए और उसने टिप्पर मालिक को सूचित किया. बाद में मामला हमीरपुर पुलिस थाने में दर्ज करवाया गया.

वहीं, इस बारे में पुलिस थाना हमीरपुर के प्रभारी निर्मल सिंह (Police Station Hamirpur in-charge Nirmal Singh) ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है. अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ टिप्पर चोरी का मामला दर्ज कर पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि फिलहाल आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें:10 लाख में हुआ था चरस का सौदा, आरोपी चार दिन की पुलिस रिमांड पर

ये भी पढ़ें:आयुर्वेदिक अस्पताल हमीरपुर में इंडोर सुविधा के लिए मरीजों को करना पड़ेगा इंतजार, जानिए वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details