हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर में तीन पंचायतें कंटेनमेंट जोन से बाहर, DC ने जारी किए आदेश - hamirpur coronavirus case

डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कोरोना केस सामने नहीं आने पर तीन पंचायतों को कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया है. जिला हमीरपुर में कोरोना वायरस के अब तक 360 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 58 एक्टिव केस हैं और 298 लोग इस महामारी से ठीक हो गए हैं.

Containment Zone in hamirpur
Containment Zone in hamirpur

By

Published : Aug 10, 2020, 4:32 PM IST

हमीरपुरः जिला हमीरपुर की तीन ग्राम पंचायतों के गांवों में संक्रमण का कोई भी नया मामला नहीं मिलने पर इन गांवों में कंटेनमेंट जोन की पाबंदियां हटा दी गई हैं. बता दें कि इन पंचायतों में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने पर कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए थे. अब डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने इस बारे में आदेश जारी कर पंचायतों पर लगी रोक को खत्म कर दिया हैै.

इन आदेशों के अनुसार बड़सर उपमंडल की ग्राम पंचायत दलचेहड़ा के वार्ड दो, नादौन उपमंडल की ग्राम पंचायत सनाही के वार्ड चार और ग्राम पंचायत पनसाई के वार्ड पांच व छह के क्षेत्रों को अब कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है.

डीसी हमीरपुर ने बताया कि कंटेनमेंट जोन घोषित होने के बाद इन गांवों में कोरोना संक्रमण का कोई भी नया मामला नहीं आया है. उन्होंने बताया कि संक्रमण के संभावित मामलों का पता लगाने के लिए इन क्षेत्रों में एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान भी चलाया गया, लेकिन इस अभियान के दौरान भी कोई नया केस सामने नहीं आया. स्थिति की समीक्षा के बाद इन्हें कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है.

वहीं, जिला हमीरपुर में कोरोना वायरस के अब तक 360 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 58 एक्टिव केस हैं और 298 लोग इस महामारी से ठीक हो गए हैं जबकि चार लोगों की महामारी से मौत हुई है.

ये भी पढ़ें-राठौर ने BJP नेताओं को बताया कोरोना स्प्रेडर, बोले: जनता राजनीतिक परिदृश्य से करेगी डिलीट

ये भी पढ़ें-नाबालिग का अपहरण कर आरोपी कई दिन तक करते रहे दुष्कर्म, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details