हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

भोरंजः खाई में कार गिरने से 3 घायल, शादी समारोह से लौट रहे थे लोग

भोरंज में सुबह करीब 4 बजे एक कार खाई में जा गिरी. इस हादसे में तीन लोग घायल हुए. हादसे में जो व्यक्ति घायल हुए उनकी पहचान मनोज कुमार, राज कुमार गांव वाग बस्सी के रूप में हुई है जबकि चालक के बारे जानकारी नहीं मिल पाई है.

car fell into ditch in bhoranj
car fell into ditch in bhoranj

By

Published : Oct 20, 2020, 10:57 PM IST

भोरंज/हमीरपुरःउपमंडल भोरंज में सुबह करीब 4 बजे एक कार खाई में जा गिरी. इस हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं, जिन्हें भोरंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के अनुसार कार से कुछ लोग कांगड़ा से शादी समारोह से वापस आ रहे थे. इसी दौरान भोरंज में मंगलवार सुबह करीब 4 बजे स्थानीय लोगों को आाज सुनाई दी, जिसके बाद मौके पर स्थानीय निवासी धनिराम पहुंचे तो कार खाई में गिरी हुई दिखाई दी. इसके बाद उन्होंने अन्य लोगों को बुलाया और जल्द ही रेस्क्यू शुरू किया. साथ ही उन्होंने एम्बुलेंस को बुलाया और पुलिस थाना भोंरज से संपर्क किया.

स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एंबुलेंस से नजदीकी अस्पताल भोरंज ले जाया गया. हादसे में जो व्यक्ति घायल हुए उनकी पहचान मनोज कुमार, राज कुमार गांव वाग बस्सी के रूप में हुई है जबकि चालक के बारे जानकारी नहीं मिल पाई है. इन्हें गम्भीर चोटें आई हैं. फिलहाल कार खाई में कैसे गिरी, इसका पता नहीं चल पाया है.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में कोरोना से 2 और लोगों ने गंवाई जान, मौत का आंकड़ा पहुंचा 267

ये भी पढ़ें-कंडक्टर भर्ती परीक्षा: पेपर लीक मामले में HPSSC की शिकायत पर शाहपुर थाने में केस दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details