भोरंज/हमीरपुरःउपमंडल भोरंज में सुबह करीब 4 बजे एक कार खाई में जा गिरी. इस हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं, जिन्हें भोरंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार कार से कुछ लोग कांगड़ा से शादी समारोह से वापस आ रहे थे. इसी दौरान भोरंज में मंगलवार सुबह करीब 4 बजे स्थानीय लोगों को आाज सुनाई दी, जिसके बाद मौके पर स्थानीय निवासी धनिराम पहुंचे तो कार खाई में गिरी हुई दिखाई दी. इसके बाद उन्होंने अन्य लोगों को बुलाया और जल्द ही रेस्क्यू शुरू किया. साथ ही उन्होंने एम्बुलेंस को बुलाया और पुलिस थाना भोंरज से संपर्क किया.