हमीरपुर: जिले में बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. हमीरपुर जिल में दो दिन हुई बारिश के चलते तीन स्लेटपोश कच्चे मकान जमींदोज हो गए हैं. इससे मकान मालिकों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. वहीं, लोक निर्माण विभाग (Public Works Department) को दो दिन में 50 लाख 60 हजार रुपए की चपत बारिश के कारण लगी है. ग्राम पंचायत चमनेड़ के वार्ड पांच पट्टा (बड़ोल) गांव में शंकर सिंह का कच्चा मकान शनिवार रात करीब तीन बजे अचानक ध्वस्त हो गया.
गनीमत रही कि इस दौरान मकान का केवल एक हिस्सा ही गिरा. मकान के दूसरे हिस्से के कमरों में परिवार सदस्य सोए हुए थे. परिवार के सदस्य मकान गिरने की आवाज सुनकर तुरंत मकान से बाहर आए. पीड़ित परिवार ने पंचायत प्रतिनिधियों को इससे अवगत करवाया है. वहीं, इस मामले में प्रधान नीलम कुमारी ने कहा कि मौके पर जाकर मुआयना किया गया है. हलका पटवारी को भी इस संदर्भ में सूचना दी गई है. वहीं, गांव टपरे में करतार चंद का कच्चा मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुआ है.
इसके अलावा सुजानपुर के भलेठ के गांव मिहारपुरा में किशोरी लाल और अभिषेक का कच्चा मकान बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुआ है. जिले में दो दिन बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. हालांकि रविवार दिन को जिला में बूंदाबांदी ही हुई, लेकिन शनिवार को मूसलाधार बारिश से नुकसान हुआ है.